न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान, केएल राहुल खेलेंगे

Rahul

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले मेहमान टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश का चयन कर लिया गया। इस चयन की मुख्य बात ये रही कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल को बोर्ड अध्यक्ष टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के लिए केएल राहुल श्रीलंका दौरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का अहम हिस्सा थे लेकिन श्रीलंका दौरे पर वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी। भारतीय टीम में वापस आने के लिए राहुल के लिए यह एक शानदार मौका होगा। भारतीय टीम से केएल राहुल को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था, उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था। केएल राहुल के साथ बोर्ड अध्यक्ष एकादश में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया। इस टीम के कप्तान के रूप में रणजी मुंबई टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नजर आयेंगे। युवा ख़िलाड़ी के रूप बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी गई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, गुरकीरत मान, पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, मिलिंद कुमार, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, आवेश खान।