दिमागी तौर पर आईपीएल जीत चुके हैं : केएल राहुल

IANS

अब इस टीम के आत्मविश्वास का स्तर यह है कि इसके विकेटकीपर और प्रमुख बल्लेबाज लोकेश राहुल ने यहां तक कहा है कि उनकी टीम 'दिमागी तौर पर' खुद को विजेता मान चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स ने गुजरात लायंस को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई है और अब रविवार को अपना पहला खिताब जीतने के लिए यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद से अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी। हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में गुजरात को हराया। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने राहुल के हवाले से लिखा है, "मानसिक तौर पर हम आईपीएल का नौवां संस्करण जीत चुके हैं। जहां से हमने शुरुआत की थी और अब शीर्ष पर स्थित दो टीमों में शामिल होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम का आत्मविश्वास चरम पर है।" राहुल के इस बयान में अहंकार की झलक नहीं थी। आमतौर, पर जब कुछ बड़ा होता है तो खिलाड़ी, कप्तान और कोच रक्षात्मक रणनीति अपनाते हैं। वे ऐसे मामलों पर चुप रहना ही ठीक समझते हैं, लेकिन कोहली की टीम इस तरह का बड़ा बयान देने से नहीं शर्माती। आखिरकार, टीम का लक्ष्य ही विस्फोटक खेल दिखाना है। रॉयल चैलेंजर्स के लिए दूसरी बार में खेल रहे राहुल टीम के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टीम के लिए 2013 में पहली बार खेलते हुए उन्होंने पांच मुकाबलों में दो बार बल्लेबाजी की थी। अपने पिछले दो संस्करणों में वह सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं। इस संस्करण से पहले खेले गए 25 आईपीएल मुकाबलों में राहुल ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था, लेकिन इस वर्ष उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications