ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की लव स्टोरी के बारे में जानिए

रिकी पोंटिंग भले ही मैदान पर अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण मशहूर रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर की प्रेम कहानी बेहद रोमांटिक है। 19 दिसम्बर 2002 को पोंटिंग ने लंबे समय तक गर्लफ्रैंड रही रियाना ज़ेनिफ़र से शादी रचा ली थी। पोटिंग बताते हैं कि एक बार वह क्रिसमस के समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेल रहे थे, रियाना भी अपने भाई के साथ उस मैच को देखने के लिए पहुंची थीं। संयोग से दर्शक दीर्घा में रिकी का परिवार भी उपस्थित था , मैच के दौरान जब वह अपने परिवार से मिलने पहुंचे तो पास बैठी रियाना पर उनकी नज़र पड़ी । रियाना को देखते ही पोंटिंग उनको अपना दिल दे बैठे। रियाना जो कि एक लॉ की छात्रा थीं उनसे पहली ही मुलाकात में उनको प्यार हो गया। रियाना से मिलने एक बार पोंटिंग उनके कॉलेज भी पहुंच गए थे। शुरुआती मुलाकातों के बाद उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पोंटिंग रियाना के साथ अफेयर के कारण काफी चर्चा में भी रहे थे। हालांकि जून 2002 में दोनों ने शादी कर ली थी। रियाना से विवाह के बाद वो 2002 में ही ऑस्ट्रेलियाई वनडे के कप्तान भी नियुक्त किये गए थे । दो बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाला ये क्रिकेट कप्तान अपनी पत्नी को ही अपनी परिपक्वता का श्रेय देता है। रिकी बताते हैं उनकी बीवी ही उनकी ऊर्जा संचार का कारण हैं। पोटिंग और रियाना तीन बच्चों के माता पिता हैं । रियाना ने 2008 में अपनी पहली बेटी ' एमी चार्लोट ' को जन्म दिया । 2011 में रिकी के घर दूसरी बेटी ' मैटिसी ऐले 'पैदा हुईं। तीसरी संतान के रूप में उन्हें बेटा फ्लेचर विलियम 2014 में जन्मा। रिकी पोंटिंग और रियाना जेनिफर एक खुशहाल दाम्पत्य जीवन का निर्वाह कर रहे हैं।