वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच चल रहे एंटिगुआ टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। पहले दिन के स्कोर 302 रनों से आगे खेलते हुए विराट कोहली (200) के दोहरे शतक और आर अश्विन (113) के शतक के दम पर भारत ने पहली पारी 566/8 रनों पर घोषित की। जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक मेज़बान टीम ने एक विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज़ भारत की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 535 रन पीछे है। इससे पहले विराट कोहली और आऱ अश्विन ने कैरेबियाई गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली और दूसरे दिन के पहले ही सत्र से हावी रहे। कोहली ने 147 रन बनाते ही वेस्टइंडीज़ सरज़मीं पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी खेली, इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2006 में 146 रन बनाए थे। कोहली का कमाल यहीं नहीं थमा पहले उन्होंने अपना 150 रन पूरा किया फिर विदेशी सरज़मीं पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरउद्दीन के नाम था, अज़हर ने 1989-90 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऑकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी भी लगा डाली और टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। कोहली का शानदार साथ निभा रहे थे आर अश्विन, नंबर-6 पर मिले मौक़े का अश्विन ने पूरा फ़ायादा उठाया। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 168 रनों की साझेदारी बन गई थी। लंच तक भारत ने 4 विकेट पर 404 रन बना लिए थे, यानी पहले सत्र में भारत को कोई भी झटका नहीं लगा था। कोहली 200 और अश्विन 64 बनाकर खेल रहे थे, लेकिन लंच के ठीक बाद उसी स्कोर पर कोहली शैनन गैब्रियल की गेंद पर प्ले डाउन हो गए। दूसरे छोर से अश्विन का प्रहार जारी था और उन्होंने टेस्ट करियर में अपना तीसरा शतक लगा डाला था। अश्विन के तीनों ही शतक वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आए हैं, चाय के बाद रनों की गति बढ़ाने की कोशिश में अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन के आउट होने के बाद आए अमित मिश्रा ने भी अर्धशतक लगा डाला, मिश्रा का ये चौथा टेस्ट अर्धशतक है। मिश्रा 54 रन बनाकर आउट हुए और तभी कोहली ने पारी की घोषणा कर दी थी। वेस्टइंडीज़ की ओर से बिशू और क्रेग ब्रैथवेट को 3-3 जबकि शैनन गैब्रियल को 2 विकेट हासिल हुए थे। भारत के 566 रनों के जवाब में आई वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम को दिन का खेल ख़त्म होने से ठीक पहले राजेंद्र चंद्रिका के रूप में झटका लगा। चंद्रिका को 10 रनों पर विकेट के पीछे मोहम्मद शमी ने आउट कराया। संक्षिप्त स्कोर कार्ड भारत पहली पारी 566/8 घोषित (कोहली 200, अश्विन 113) वेस्टइंडीज़ पहली पारी 31/1 (ब्रैथवेट 11*, शमी 1/6)