विराट कोहली और गेंदबाजों की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को हराया

धर्मशाला में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत ने ये मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और आज गेंदबाजों ने भारत की जीत में बहुत ही बड़ा योगदान दिया। साथ ही विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी। भारत ने अब भारत में न्यूजीलैंड को लगातार सातवें मैच में हरा दिया है और 2003 के बाद से कीवी टीम मेजबान टीम को एक भी एकदिवसीय मुकाबले में नहीं हरा पाई है। आज टॉस जीतकर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो बहुत ही सही साबित हुआ। भारत के तेज़ गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेल रहे हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में मार्टिन गप्टिल को आउट कर दिया। इसके बाद उमेश यादव ने अपना कहर बरपाते हुए दो लगातार गेंदों में केन विलियमसन और रॉस टेलर को आउट कर दिया। हालांकि उन्होंने ये विकेट दो अलग-अलग ओवरों में लिए। 43 के स्कोर पर हार्दिक ने कोरी एंडरसन और 48 के स्कोर पर ल्युक रोंकी को आउट करके न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी। पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने इसके बाद 65 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दो लगातार गेंदों में दो झटके धोनी के फैसले को पूरी तरह सही साबित किया। लेकिन इसके बाद ओपनिंग के लिए उतरे टॉम लैथम ने पहले डग ब्रेसवेल के साथ पहले 41 रन जोड़े और उसके बाद टिम साउदी के साथ तेज़ 71 रन जोड़कर कीवी टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। टॉम लैथम ने अपना पांचवां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। साउदी ने 45 गेंदों में 55 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली और ये उनका पहला एकदिवसीय अर्धशतक था। अमित मिश्रा ने पहले साउदी को और फिर इश सोढ़ी को आउट करके न्यूजीलैंड टीम को 190 रनों पर समेट दिया। टॉम लैथम आखिर तक 79 रन बनाकर नाबाद रहे और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से हार्दिक और अमित मिश्रा ने तीन -तीन, उमेश यादव और केदार जाधव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत को अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 49 रनों की शुरुआत दी लेकिन 10वें ओवर में रोहित 14 और 13वें ओवर में रहाणे 33 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने इसके बाद मनीष पांडे के साथ 40 रन जोड़े लेकिन सोढ़ी ने मनीष पांडे को 17 रनों पर पवेलियन भेज दिया। कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और कप्तान धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। कोहली ने अपना 37वां अर्धशतक पूरा किया। धोनी अभाग्यशाली रहे कि 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 34वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत के समय कोहली 85 और केदार जाधव 10 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य बचाने के लिए नहीं था और कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, ऐसे में मेहमान टीम की जीत नामुमकिन थी। हार्दिक पांड्या को पहले मैच में उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 190 (लैथम 79*, साउदी 55, हार्दिक पांड्या 3/31, अमित मिश्रा 3/49) भारत: 192/4 (कोहली 85*, रहाणे 33)