मुंबई में बुधवार को आयोजित सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स सेरेमनी के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी साथी खिलाड़ी मौजूद रहे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी, कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा "टीम इंडिया में विराट कोहली एक शानदार डांसर हैं, जबकि सुरेश रैना एक बेहतरीन गायक हैं।" इसके बाद सुरेश रैना ने आर अश्विन की बात का जवाब देते हुए कहा "विराट कोहली मुझसे बड़े मनोरंजक हैं, जितना अच्छा मैं गाना गाता हूँ, वह उससे भी अच्छा डांस करते हैं।" उन्होंने कहा "बेशक, विराट कोहली एक शानदार डांसर हैं।" गौरतलब है कि सुरेश रैना बॉलीवुड फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' के एक गाने में भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं, जहां उन्होंने 'तू मिला सब मिला' गाना अपनी खूबसूरत आवाज़ में गया है। इसके अलावा आखिरी साल विराट कोहली भी बांग्लादेश में एक समारोह के दौरान अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी नापसंद को लोगों के साथ साझा करते हुए कहा "मुझे सेल्फी लेने में कोई रुचि नहीं है, यह मुझे बिलकुल पसंद नहीं।"इसके बाद उन्होंने कैमरा फोन के बारे में अपनी राय देते हुए कहा "मेरे हिसाब से यह सबसे बुरा आविष्कार है।" दूसरी तरफ सुरेश रैना ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान ब्रायन लारा के साथ ली सेल्फी को सभी लोगों के साथ साझा किया, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ के साथ खींची सेल्फी को भी इस मौके पर साझा किया। बता दें कि सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ काफी सालों तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ी भी रहे हैं। सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स सेरेमनी के इस अवसर पर प्रस्तुतकर्ता, अयाज़ मेमन मौजूद रहे, जिन्होंने इस मौके पर मौजूद तमाम अवाम को संबोधित किया।