भारतीय टीम के कार्यकारी कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया है। सीरीज में पहले वनडे में मिली हार के बाद दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक जड़ अपनी टीम को सीरीज में वापसी कराई और अंतिम मैच जीत कर टीम ने सीरीज को अपने नाम किया। मोहाली वनडे में रोहित ने 208 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी को लेकर क्रिकेट जगत से अलग-अलग सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के दोहरे शतक को लेकर ट्वीट किया है। विराट श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने इस सीरीज से आराम लेकर इटली शहर में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर को शादी की थी। विराट और अनुष्का शर्मा की शादी पर सभी ने अपने अंदाज़ में बधाइयाँ दी और इस कतार में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल रहे थे। उन्होंने विराट और अनुष्का को बधाई देते हुए कहा था कि दोनों को शादी शुभकामनाएं। विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करुंगा, अनुष्का शर्मा सरनेम यही रखना। रोहित शर्मा के बधाई सन्देश का जवाब देते हुए विराट कोहली ने हाल में ट्वीट किया और कहा, 'धन्यवाद रोहित और प्लीज़ दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक जरुर शेयर करना।'
विराट कोहली ने रोहित शर्मा से दोहरे शतक लगाने की कला सीखने की मांग की है। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाये हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का निजी स्कोर 183 रन है। अगर बात वनडे क्रिकेट से हटकर टेस्ट क्रिकेट की की जाए, तो वहां विराट कोहली विश्व के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक जड़े हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के एक कप्तान के रूप में 5 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड तोडा था। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता, तो रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आयोजन 20 दिसंबर से होगा। उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी, जहाँ यह दोनों ख़िलाड़ी लंबे समय बाद मैदान पर एक साथ खेलते हुए दिखेंगे।