आईपीएल का सीज़न-9 अब तक निसंदेह विराट कोहली के नाम जाता है। अकेले दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 14 पारियों में 919 रन आ चुके हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने कई ऐसे मौक़ों पर टीम को जीत दिलाई, जहां से जीत असंभव के क़रीब होती जा रही थी। एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कोहली ने बैंगलोर को प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया है और अब उनकी नज़र पहली बार ट्रॉफ़ी को उठाने पर है। इस सीज़न में विराट कोहली की हरेक पारी अद्भुत रही है। एक नज़र आईपीएल-9 में विराट की सारी पारियों पर: 75 (51)सनराइज़र्स हैदराबाद, 12 अप्रैल 2016, बैंगलोर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मैच 12 अप्रैल 2016 को अपने घर में ही सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेला था। और पहले मैच में ही कोहली ने खेली थी शानदार पारी। 51 गेंदो पर 75 रन की पारी खेलते हुए विराट कोहली ने बैंगलोर को 227 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया था। इस पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आए थे। कोहली के अलावा इस मैच में एबी डीविलियर्स ने ङी 42 गेंदो पर 82 रन बनाए थे और बैंगलोर को 45 रनों से जीत दिलाने में कोहली के साथ साथ डीविलियर्स का भी अहम योगदान था। 79(48) दिल्ली डेयरडेविल्स, 17 अप्रैल 2016, बैंगलोर बैंगलोर का दूसरा मुक़ाबला भी होम ग्राउंड पर ही दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ था, जहां एक बार फिर कोहली का बल्ला पूरे शबाब पर था। कोहली ने महज़ 48 गेंदो पर 79 रन की आतिशी पारी खेली और बैंगलोर को 191 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था। इस मैच में भी कोहली का शानदार साथ निभाया था एबी डीविलियर्स ने जिन्होंने 55 रन बनाए थे। लेकिन दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक के शतक ने बैंगलोर से ये जीत छीन ली थी। क्विंटन डी कॉक ने 108 रन बनाए थे। 33(30) मुंबई इंडियंस, 20 अप्रैल 2016, मुंबई विराट कोहली के लिए ये इस सीज़न का पहला मैच था जहां वह अर्धशतक बनाने से चूके थे, हालांकि इस मैच में भी कोहली ने 30 से ज़्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 30 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में बैंगलोर ने 170 रन बनाए थे, लेकिन जीत नहीं मिल पाई थी। मुंबई इंडियंस ने ये मुक़ाबला रोहित शर्मा की 62 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत लिया था। बैंगलोर के लिए ये लगातार दूसरी हार थी। 80(63), पुणे सुपरजायंट्स, 22 अप्रैल 2016, पुणे लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद दवाब बैंगलोर पर था, ऐसे में उम्मीद थी कप्तान कोहली से एक बड़ी पारी की। और हुआ भी ठीक वैसा ही, पुणे सुपरजायंट्स के ख़िलाफ़ खेलते हुए कोहली ने शानदार पारी खेली। कोहली ने 63 गेंदो पर 80 रनों की पारी खेली, एक बार फिर कोहली का साथ दिया डीविलियर्स ने और बनाए 83 रन। बैंगलोर ने इस मैच में 185 रन बनाए और पुणे को 172 रनों पर रोक दिया। 100(63), गुजरात लायंस, 24 अप्रैल 2016, राजकोट कोहली के करियर का ये सबसे यादगार मैच था, पहली बार कोहली ने टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया था। कोहली ने गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में सिर्फ़ 63 गेंदो पर 100 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 180 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया था। लेकिन कोहली का ये पहला शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया था। बैंगलोर की इस मैच में 4 विकेट से हार हुई थी, लेकिन कोहली के करियर के लिए ये मैच मील का पत्थर है। 14 (17), सनराइज़र्स हैदराबाद, 30 अप्रैल 2016, हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ बैंगलोर दूसरी बार खेल रही थी, लेकिन पिछले मैच में शतक लगाने वाले कोहली, इस मैच में फ़्लॉप रहे। कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि बैंगलोर ने 195 रनों का स्कोर ज़रूर बनाया था। पर फिर भी वॉर्नर के 92 रनों की बदौलत बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। इसे ऐसे भी देख सकते हैं कि कोहली का फ़्लॉप होना बैंगलोर की हार का कारण बना। 52 (44), कोलकाता नाइटराइडर्स, 2 मई 2016, बैंगलोर लगातार दो हारों के बाद बैंगलोर अब अपने घर पर कोलकाता के ख़िलाफ़ खेल रही थी। इस मैच में एक बार फिर कोहली पूरे शबाब पर थे और 44 गेंदो पर 52 रनों की पारी खेलते हुए बैंगलोर को 185 रनों तक पहुंचा दिया था। लेकिनआंद्रे रसेल और यूसुफ़ पठान की आतिशी बल्लेबाज़ी के सामने बैंगलोर के गेंदबाज़ बेबस नज़र आए और 5 विकेट से बैंगलोर की हार हुई। 108*(58), पुणे सुपरजायंट्स, 7 मई 2016, बैंगलोर लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद बैंगलोर पर दबाव बहुत ज़्यादा था और प्लेऑफ़ से बाहर होने का ख़तरा भी मंडराने लगा था। अपने घर में खेलते हुए बैंगलोर के सामने थी धोनी की टीम पुणे की चुनौती, जहां पुणे ने बैंगलोर के सामने 192 रनों विशाल लक्ष्य दिया था। करो या मरो के इस मैच में कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली और सीज़न के दूसरे शतक के साथ कोहली ने पुणे पर जीत हासिल कर ली। कोहली ने महज़ 58 गेंदो पर 108 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर बैंगलोर को 7 विकेट से जीत दिला दी। 20(21), किंग्स-XI पंजाब, 9 मई 2016, मोहाली एक और मैच जहां कोहली का बल्ला शांत रहा और सिर्फ़ 20 रन आए, कोहली का विकेट केसी करिअप्पा ने झटका था। लेकिन इस मैच में बैंगलोर ने पंजाब पर रोंमांचक जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। ये मुक़ाबला बैंगलोर ने 1 रन से जीता था। विराट कोहली भले ही फ़्लॉप रहे थे, लेकिन इस जीत के बाद अंतिम-4 की दौड़ में बैंगलोर ने अपने आपको शामिल रखा था। 7(7), मुंबई इंडियंस, 11 मई 2016, बैंगलोर लगातार दूसरा मैच जब कोहली बड़ा स्कोर करने में फ़ेल रहे, इस मैच में कोहली सिर्फ़ 7 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद बैंगलोर 151 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से मुक़ाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लगातार दूसरी बार बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे। इस हार के बाद बैंगलोर के लिए हरेक मैच में जीत ज़रूरी हो गई थी। 109(55), गुजरात लायंस, 14 मई 2016, बैंगलोर ये तो एक ज़बर्दस्त मुक़ाबला था जहां कोहली ने एक सीज़न में तीसरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। और उनका शानदार साथ दे रहे थे एबी डीविलियर्स, उन्होंने भी शतक लगाया था और इन दोनों के बीच रिकॉर्ड 229 रनों की साझेदारी हुई थी जिसके दम पर बैंगलोर ने 248 बना डाले थे और फिर गुजरात को 104 रनों पर समेट दिया था। 75*(51), कोलकाता नाइटराइडर्स, 16 मई 2016, कोलकाता कोलकाता ने अपने घर में खेलते हुए गौतम गंभीर और मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था, जो कोलकाता की पिच के हिसाब से मुश्किल था। लेकिन कोहली ने एक और लाजवाब पारी खेलते हुए बैंगलोर को 8 गेंदो पहले ही जीत दिला दी थी। इस मैच में फ़ील्डिंग के दौरान कोहली को हाथ में चोट लगी थी, लेकिन कोहली बल्लेबाज़ी करने भी आए 51 गेंदो पर 75 रनों की पारी खेल कर बैंगलोर को अहम जीत दिला दी थी। 113(5o), किंग्स-XI पंजाब, 18 मई 2016, बैंगलोर कोहली के लिए एक बेहद यादगार मैच था, बैंगलोर में मैच शुरू होने से पहले लगातार बारिश हो रही थी और मैच के रद्द होने का भी डर था। अगर मैच नहीं होता तो बैंगलोर के बाहर होने का ख़तरा था। लेकिन आख़िरकार मैच हुआ और 15 ओवर का किया गया, कोलकाता के ख़िलाफ़ लगी चोट के बाद कोहली के बाएं हाथ में 7 टांके पड़े थे। इसके बावजूद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने एक और कमाल की पारी खेली और लगा डाला आईपीएल के इस सीज़न का अपना चौथा शतक, और बैंगलोर को 15 ओवर में 211 रनों तक पहुंचा दिया और फिर पंजाब को सिर्फ 120 रनों पर रोकते हुए बैंगलोर को अकेले दम पर एक और जीत दिलाई। शतक लगाने के बाद कोहली ने अपने हाथ में लगे टांके को भी दिखा रहे थे, मानो वह ये कहना चाह रहे हों कि कुछ भी उन्हें बैंगलोर को जीत दिलाने से नहीं रोक सकता। 54*(45), दिल्ली डेयरडेविल्स, 22 मई 2016, रायपुर बैंगलोर को अगर प्लेऑफ़ में पहुंचना था तो इस मैच में जीत ज़रूरी थी, बैंगलोर ने शुरुआत अच्छी की और दिल्ली को सिर्फ 138 रनों पर रोक दिया। लेकिन जवाब में बैंगलोर के दो बड़े विकेट गेल और डीविलियर्स के तौर पर जल्दी जल्दी गिर गए थे। एक बार लगा कि कहीं दिल्ली बाज़ी न मार जाए, लेकिन कोहली एक बार फिर चट्टान की तरह खड़े हुए और टीम को जीत दिलाकर ही राहत ली। कोहली ने इस मैच में विपरित परिस्थियों में 54 नाबाद रन बनाए और टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिला दी है। विराट कोहली इस सीज़न में अब तक 919 रन बना चुके हैं और हमें उम्मीद है कि वह 1000 रन भी पूरा कर लेंगे।