कोहली के लिए एक बेहद यादगार मैच था, बैंगलोर में मैच शुरू होने से पहले लगातार बारिश हो रही थी और मैच के रद्द होने का भी डर था। अगर मैच नहीं होता तो बैंगलोर के बाहर होने का ख़तरा था। लेकिन आख़िरकार मैच हुआ और 15 ओवर का किया गया, कोलकाता के ख़िलाफ़ लगी चोट के बाद कोहली के बाएं हाथ में 7 टांके पड़े थे। इसके बावजूद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने एक और कमाल की पारी खेली और लगा डाला आईपीएल के इस सीज़न का अपना चौथा शतक, और बैंगलोर को 15 ओवर में 211 रनों तक पहुंचा दिया और फिर पंजाब को सिर्फ 120 रनों पर रोकते हुए बैंगलोर को अकेले दम पर एक और जीत दिलाई। शतक लगाने के बाद कोहली ने अपने हाथ में लगे टांके को भी दिखा रहे थे, मानो वह ये कहना चाह रहे हों कि कुछ भी उन्हें बैंगलोर को जीत दिलाने से नहीं रोक सकता।