Ad
बैंगलोर को अगर प्लेऑफ़ में पहुंचना था तो इस मैच में जीत ज़रूरी थी, बैंगलोर ने शुरुआत अच्छी की और दिल्ली को सिर्फ 138 रनों पर रोक दिया। लेकिन जवाब में बैंगलोर के दो बड़े विकेट गेल और डीविलियर्स के तौर पर जल्दी जल्दी गिर गए थे। एक बार लगा कि कहीं दिल्ली बाज़ी न मार जाए, लेकिन कोहली एक बार फिर चट्टान की तरह खड़े हुए और टीम को जीत दिलाकर ही राहत ली। कोहली ने इस मैच में विपरित परिस्थियों में 54 नाबाद रन बनाए और टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिला दी है। विराट कोहली इस सीज़न में अब तक 919 रन बना चुके हैं और हमें उम्मीद है कि वह 1000 रन भी पूरा कर लेंगे।
Edited by Staff Editor