Ad
लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद बैंगलोर पर दबाव बहुत ज़्यादा था और प्लेऑफ़ से बाहर होने का ख़तरा भी मंडराने लगा था। अपने घर में खेलते हुए बैंगलोर के सामने थी धोनी की टीम पुणे की चुनौती, जहां पुणे ने बैंगलोर के सामने 192 रनों विशाल लक्ष्य दिया था। करो या मरो के इस मैच में कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली और सीज़न के दूसरे शतक के साथ कोहली ने पुणे पर जीत हासिल कर ली। कोहली ने महज़ 58 गेंदो पर 108 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर बैंगलोर को 7 विकेट से जीत दिला दी।
Edited by Staff Editor