भारतीय टेस्ट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हर दिग्गज खिलाड़ी की ज़ुबान से सिर्फ़ और सिर्फ़ उनका ही नाम और तारीफ़ सुनने को मिल रही है।पहले वर्ल्ड टी-20 और अब आईपीएल-9 में वो जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो सच में किसी करिश्मे से कम नहीं है। आईपीएल-9 में इस साल कोहली ने कई बेमिसाल पारियां खेली हैं और तो और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं, जिनमे एक सीज़न में चार शतक लगाने वाले वो एक मात्र खिलाड़ी बने तो साथ ही साथ किसी एक सीज़न में 1000 रन बनाने के करीब पहुंचने वाले हैं। कोहली के इस फॉर्म को देखकर दुनिया भर के खिलाड़ी दंग हैं और खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। तभी इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने भी कोहली की तारीफ़ करते हुए कुछ इस तरह अपनी राय पेश की, “इसमें कोई शक नहीं कि कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं पर मेरी नज़र में सचिन तेंदुलकर आज भी नंबर-1 हैं, जिस अंदाज़ में सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं वो पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम की नज़र मे सबसे ऊपर हैं। हां कोहली जिस अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो बल्लेबाज़ों की सूची में फ़िलहाल सर्वश्रेष्ट हैं”। सचिन और कोहली की तुलना पर ब्रेट ली ने ये भी कहा “दोनों बिल्कुल ही अलग खिलाड़ी हैं और दोनों के युगों की तुलना नहीं की जा सकती, जिस तरह हम डॉन ब्रैडमन को स्टीव वॉ और सचिन से नहीं मिला सकते उसी तरह कोहली को भी सचिन से नहीं मिलाया जा सकता”।