विराट कोहली फ़ोर्ब्स की सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र महंगे भारतीय खिलाड़ी

Rahul

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फ़ोर्ब्स के अनुसार भारत देश के सबसे महंगे ख़िलाड़ी चुने गए है। दुनिया भर के 100 खिलाड़ियों की सूची में विराट को 89 नम्बर पर रखा गया है। फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2017 में फ़ोर्ब्स की सबसे महंगे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में कोहली ने 22 मिलियन यूएस डॉलर प्राप्त किए, जिसमें 3 मिलियन उनकी वार्षिक आय और 19 मिलियन विज्ञापनों द्वारा प्राप्त हुए है। फ़ोर्ब्स ने कोहली को लिस्ट में शामिल करने पर कहा है कि उनको शामिल करना अच्छा है क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर को इस मामले टक्कर देते नजर आते हैं। विराट कोहली ने साल 2015 से बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं, साथ ही वह अब भारतीय टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। कोहली ने अपने नाम और सम्मान के कद को पिछले कई वर्षो में बढ़ाया है। कप्तान कोहली ने भारतीय टीम में खेलते हुए पिछले साल में एक मिलियन डॉलर और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2.3 मिलियन डॉलर की कमाई की है। फ़ोर्ब्स ने कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, 'उनकी कमाई के साधन बढ़ते जा रहे हैं। खेल की दुनिया में भी उनका स्पोंसरशिप पोर्टफोलियो शानदार है, इसलिए हमने उनको अपनी वार्षिक लिस्ट में शामिल किया है। फ़ोर्ब्स में सबसे महंगे ख़िलाड़ी की लिस्ट में फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 93 मिलियन डॉलर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नम्बर पर अमेरिका के बास्केटबाल ख़िलाड़ी लेब्रोन जेम्स हैं, वे 86.2 मिलियन डॉलर के साथ लिस्ट में शामिल हैं। तीसरे स्थान पर दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं। फ़ोर्ब्स ने जून 2016 से जून 2017 के बीच खिलाड़ियों की सैलरी, प्राइज मनी, बोनस, आय और विज्ञापन को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट को बनाया है। 21 देशों से 100 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा 63 खिलाड़ियों को सूची में स्थान मिला है।