श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर प्रेस के सामने अपने विचार रखे हैं। रणतुंगा के अनुसार विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान एक शानदार बल्लेबाज के रूप में स्थापित की है लेकिन कप्तान के रूप में उनकी अभी शुरुआत है। उन्हें कप्तानी में अभी लम्बा रास्ता तय करना है। भारतीय कप्तान कोहली के बारे में रणतुंगा ने कहा, "मैंने कोहली को अभी तक बल्लेबाज के रूप में देखा है। मैं एक बेहतरीन कप्तान के रूप में उनका आंकलन नहीं करना चाहता हूँ। एक बल्लेबाज के रूप में वह विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मैं उन्हें बुरा कप्तान नहीं बता रहा हूँ लेकिन उनकी कप्तानी का सफ़र अभी बहुत लम्बा है।" कप्तान कोहली के आक्रामक रवैये के बारे में भी रणतुंगा ने कहा कि कोहली को मैदान में अपने रवैये को सुधारना चाहिए। वह अब भारतीय टीम के कप्तान हैं और उन्हें शांत और सहज तरीके से टीम के साथ मैदान में उतरना चाहिए। अगर आप मुझसे कहें कि भारतीय पूर्व कप्तानों जैसे अजरुद्दीन, धोनी या फिर हमारे समय के कप्तान कपिल देव से कोहली का तुलना करना सही है, तो मेरे हिसाब से यह बिलकुल जल्दबाजी होगी क्योंकि कोहली के पास अभी बेहतरीन कप्तान बनने के लिए बहुत समय बाकी है। मुझे लगता है कि उपरोक्त सभी दिग्गज और महान भारतीय कप्तान थे। अर्जुन रणतुंगा ने अपनी कप्तानी में साल 1996 में श्रीलंका को पहला विश्व कप जिताया था। हाल ही में उन्होंने अपनी नाराजगी श्रीलंकाई क्रिकेट को लेकर जाहिर की है, उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम की लगातार हार की जिम्मेदारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की भी है। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की है। श्रीलंका के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर भी अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि मैं अभी राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं देखता हूँ। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 12 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने सीरीज में दो मैच जीत कर अजय बढ़त बनाई हुई है। तीसरा टेस्ट मैच जीत कर भारतीय टीम श्रीलंका में पहली बार क्लीन स्विप करने का मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहेगी।