पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा है । सहवाग ने कहा है कि वर्तमान भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कोहली के सामने खड़े होकर उन्हें मैदान पर उनके द्वारा की जा रही गलतियों के बारे में बताये । सहवाग पहले भी टीम चयन को लेकर कोहली के खिलाफ बोल चुके हैं । इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में सहवाग ने कहा “मेरा मानना है, विराट को कुछ ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर उनकी गलतियों को बताये । सभी टीमों में 4-5 ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते रहते हैं जिससे कप्तान को फैसले लेने में सुविधा रहती है ।” उन्होंने आगे कहा कि टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो ड्रेसिंग रूम में कोहली में टीम चयन पर सवाल खड़े करे । सहवाग के अनुसार खिलाड़ियों को बार-बार बदलकर प्रयोग करने से उनकी कप्तानी भी प्रभावित हो रही है । सहवाग के अनुसार कोहली का खेल अब उस स्तर पर पहुँच चुका है जहाँ अब वह किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं लेकिन उनके टीम के अन्य खिलाड़ी अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं । इस बात से भी उनकी कप्तानी प्रभावित हो रही है । सहवाग ने आगे कहा कि कोहली को अपने खिलाड़ियों को बोलना चाहिए कि वो भी उनकी तरह रन बनाये । सचिन तेंदुलकर का उदहारण देते हुए वीरू ने बताया कि जब सचिन कप्तान थे तो वह बल्लेबाजों को हमेशा रन बनाने के लिए बोलते थे और कहते थे कि अगर मैं रन बना सकता हूँ तो आप सब भी बना सकते हैं । सहवाग को यह भी लगता है कि कोच भारतीय कप्तान को जरूरी सलाह देते होंगे लेकिन वह इसे मैदान पर अमल में नहीं लाते हैं । अपने समय में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल सहवाग ने अंत में कहा “यह महत्वपूर्ण हैं कि सभी खिलाड़ी और कोच साथ बैठकर आगे की रणनीति तैयार करें क्योंकि कभी भी एक खिलाड़ी आपको क्रिकेट मैच नहीं जीता सकता । यह एक टीम गेम है जिसमें सभी का योगदान जरूरी है ।”