ओपनर बल्लेबाजों को चुनना चयनकर्ताओं के लिए रहा कठिन : विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम के सभी सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं के लिए मुश्किलें बढ़ गई है, साथ ही टीम मैनेजमेंट के लिए भी सलामी जोड़ी तय करने में परेशानी हो रही है। केएल राहुल, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद और शिखर धवन ने पिछले कुछ सालों से टीम के लिए उम्दा खेल दिखाया है, जिसके कारण अंतिम एकादश में सलामी जोड़ी का चयन करना मुश्किल होता नजर आता है। केएल राहुल और मुरली विजय ने खुद को भारतीय टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है, तो दूसरी तरफ शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने भी अपने मौकों को अच्छे से भुनाया है। चोट के कारण विजय के स्थान पर चयनित धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो पहले टेस्ट मैच से पहले सेहत खराब होने की वजह से बाहर हुए राहुल की जगह मुकुंद ने भी पहले टेस्ट में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर अपने चयन को साबित किया था। धवन और मुकुंद के प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 304 रनों से विशाल जीत प्राप्त की थी। राहुल के फिट होने के साथ ही वह दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और यही कारण रहा कि कप्तान कोहली ने अगले मैच के लिए सलामी बल्लेबाज को चुनना कठिन बताया है। कोहली ने कहा, "हां यह एक उलझा हुआ मामला है, हमारे सभी सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन हम मैदान में एक अच्छे फैसले के साथ उतरेंगे। हम मैच से पहले अपने तीन ओपनर में से दो का चयन कर लेंगे और तीसरे ख़िलाड़ी को इस फैसले का आदर करते हुए यह फैसला स्वीकार करना होगा। एक ख़िलाड़ी होने के साथ आपको यह समझना जरुरी होता है, जिसके लिए हमारे ख़िलाड़ी पूर्ण रूप से तैयार रहते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से शुरू होगा। भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications