भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था, लेकिन अंत में चोटिल होने के कारण वो काउंटी नहीं खेल पाए थे। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बात से खुश है कि विराट ने ज्यादा तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया। गांगुली ने पीटीआई से कहा, "विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं, वो इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे खुशी है कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने काउंटी क्रिकेट नहीं खेली। मेरे हिसाब से वो इस सीरीज से पहले काउंटी इसलिए खेलना चाहते थे, क्योंकि पिछली बार अच्छा नहीं कर पाए थे। हालांकि इस बार को शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।" कोहली ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए सरे के साथ करार किया था, लेकिन आईपीएल में लगी चोट के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले खुद कोहली ने इस बात को माना था कि काउंटी न खेलने का फैसला उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि अब वो पूरी तरह से फ्रेश हैं। साल 2014 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने 5 मैचों की 10 पारियों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। हालांकि कोहली ने इस बीच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया। अब उनके लिए सिर्फ इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करना बाकी रह गया है। गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम और विराट कोहली इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। इसके अलावा गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की उस बात का समर्थन किया कि दो नई गेदों से रिवर्स स्विंग खेल से बाहर हो गई है और अब गेंद को पुराना होने का मौका नहीं मिलता। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20, 3 एकदिवीसीय और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।