कोहली, रूट, विलियमसन या स्मिथ इनमें से कौन है मौजूदा वक़्त का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ ?

क्रिकेट वर्षों से विकसित हुआ है और इसमें नए प्रारूप भी जोड़े गए हैं, जिसके कारण आज क्रिकेट के खेल में तीन प्रारूप हैं जो सभी समान महत्व रखते हैं। इन तीन प्रारूपों में सबसे पुराना टेस्ट क्रिकेट है। टेस्ट में क्रिकेट का इतिहास है और यह सबसे कठिन प्रारूप है। इसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट की बारी आती है। एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व कप है, जहां सबसे अच्छी टीम के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसके बाद टी20 क्रिकेट का नंबर आता है। टी20 क्रिकेट रोमांच और मनोरंजन से भरपूर है। यह तेजी से विकसित हो रहा है और नए कौशल दिखा रहा है। इसके साथ ही यह दूसरे दोनों प्रारूपों को अपना स्टेंडर्ड को विकसित करने में मदद कर रहा है। वहीं क्रिकेट के इन तीनों प्रारूपों को ध्यान में रखते हुए आज कुछ खिलाड़ी भी काफी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। इनमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन शामिल हैं। तीनों प्रारूपों को ध्यान में रखते हुए यहां हम जानेंगे कि इन चारों बल्लेबाजों में विश्व क्रिकेट में वर्तमान में कौन सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।

#4 स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बिना किसी संदेह के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। वह गतिशील है और मैदान के चारों ओर स्कोर करते हैं। इसके साथ ही वो दुनिया भर की अलग-अलग स्थितियों में भी स्कोर करने में माहिर हैं। स्मिथ के खेल के सभी प्रारूपों में 41.58 का संयुक्त बल्लेबाजी औसत है। उन्होंने प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 88.09 रनों की स्ट्राइक रेट कायम की है। वहीं स्मिथ 6.12 की अंतरराष्ट्रीय मैचों की एक बहुत ही प्रभावशाली औसत से शतक लगाए हैं। इस सूची में आखिरी जगह स्मिथ को मिली है। दरअसल, इसके पीछे कारण है कि स्मिथ टेस्ट में बेहतर हैं और उनके पास टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी मौजूद हैं लेकिन उनके ओडीआई और टी20 रिकॉर्ड बहुत कमजोर हैं।

#3 केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)

इस सूची में तीसरा स्थान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को मिला है। केन विलियमसन एक शानदार तकनीक के तहत बल्लेबाजी करते हुए देखे जाते हैं और साथ ही वो काफी सहज होकर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से हर कोई खौफ खाता है। सीमित ओवरों के खेल में केन विलियमसन का कोई जवाब नहीं है। सीमित ओवरों के प्रारूप में उनका ट्रेक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। विलियमसन का ऑवरओल औसत 42.83 है। उन्होंने प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 84.45 रनों की स्ट्राइक रेट पर अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रत्येक 6.56 मैच में शतक लगाया है। हालांकि केन विलियमसन अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए हैं जहां से महान बनने की शुरुआत होती है।

#2 जो रूट, इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम में जो रूट अपनी जगह कायम कर चुके हैं। जो रूट इंग्लैंड के उन शानदार खिलाड़ियों में जाने जाते हैं जो बेहतर टाइमिंग और तकनीक के सहारे रन स्कोर करते हैं और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हैं। जो रूट मैदान पर आने के बाद रनों के मामले में काफी अग्रेसिव नजर आते हैं और स्कोर बोर्ड को निरंतर चलते रहने की स्थिति में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। खेल के सभी प्रारूपों में प्रति पारियों में जो रूट की 45.95 रनों की बल्लेबाजी औसत है। उनके रन प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 90.21 रनों की एक बहुत ही सम्मानजनक स्ट्राइक दर पर आते हैं। औसतन, जो रूट बल्लेबाजी करते हुए हर 7.5 पारियों में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा देते हैं। रूट सभी प्रारूपों में असाधारण है क्योंकि क्रिकेट में जो रूट टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों में ही जमकर रन स्कोर कर रहे हैं।

#1 विराट कोहली, भारत

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। उनके पहले पायदान के पीछे आंकड़े पूरी तरह से गवाही देते हैं। विराट कोहली दुनिया में अब रन मशीन के नजरिए से देखे जाते हैं। विराट कोहली हर मैच में अपनी टीम के लिए रनों का योगदान देकर जाते हैं। वहीं हर मैच में विराट के बल्ले से कोई न कोई रिकॉर्ड तो निकल ही जाता है। आंकड़ों के मामले में भी विराट दूसरे खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट के खेल में अपनी शुरुआत करने के बाद से ही विराट कोहली की क्रिकेट के हर प्रारूप में एक बेहतरीन औसत है। उनकी शुरुआत से ही हर अंतर्राष्ट्रीय पारी में 53.46 का उल्लेखनीय औसत दर्ज है। वहीं उनके रन भी प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 95.54 रनों की एक बहुत ही प्रभावशाली स्ट्राइक दर पर आए हैं। इसके अलावा शतकों के मामले में तो विराट कोहली अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। विराट कोहली से पहले एकदिवसीय शतकों के मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर का ही नाम आता है। वहीं अगर ऑवरऑल देखा जाए तो विराट कोहली हर 4.5 पारियों में शतक लगाते हैं। आज के वक्त में खिलाड़ी जहां सीमित ओवरों के खेल को ज्यादा तवज्जो देते हैं, वहीं विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी शानदार हैं। विराट कोहली की काफी बार टेस्ट मैचों में उनकी पारियों को लेकर आलोचना हुई है लेकिन यहां यह गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली की क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 53.40 की औसत है। इसके साथ ही विराट कोहली के पास इतना धैर्य भी मौजूद है जो उन्हें मैदान पर रन चेज करने की क्षमता उपलब्ध करवाता हो। यही कारण है जो विराट कोहली को वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिलाता है। लेखक: निक क्वांट अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor