#3 केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)
इस सूची में तीसरा स्थान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को मिला है। केन विलियमसन एक शानदार तकनीक के तहत बल्लेबाजी करते हुए देखे जाते हैं और साथ ही वो काफी सहज होकर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से हर कोई खौफ खाता है। सीमित ओवरों के खेल में केन विलियमसन का कोई जवाब नहीं है। सीमित ओवरों के प्रारूप में उनका ट्रेक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। विलियमसन का ऑवरओल औसत 42.83 है। उन्होंने प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 84.45 रनों की स्ट्राइक रेट पर अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रत्येक 6.56 मैच में शतक लगाया है। हालांकि केन विलियमसन अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए हैं जहां से महान बनने की शुरुआत होती है।
Edited by Staff Editor