कोहली, रूट, विलियमसन या स्मिथ इनमें से कौन है मौजूदा वक़्त का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ ?

#2 जो रूट, इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम में जो रूट अपनी जगह कायम कर चुके हैं। जो रूट इंग्लैंड के उन शानदार खिलाड़ियों में जाने जाते हैं जो बेहतर टाइमिंग और तकनीक के सहारे रन स्कोर करते हैं और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हैं। जो रूट मैदान पर आने के बाद रनों के मामले में काफी अग्रेसिव नजर आते हैं और स्कोर बोर्ड को निरंतर चलते रहने की स्थिति में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। खेल के सभी प्रारूपों में प्रति पारियों में जो रूट की 45.95 रनों की बल्लेबाजी औसत है। उनके रन प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 90.21 रनों की एक बहुत ही सम्मानजनक स्ट्राइक दर पर आते हैं। औसतन, जो रूट बल्लेबाजी करते हुए हर 7.5 पारियों में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा देते हैं। रूट सभी प्रारूपों में असाधारण है क्योंकि क्रिकेट में जो रूट टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों में ही जमकर रन स्कोर कर रहे हैं।