#1 विराट कोहली, भारत
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। उनके पहले पायदान के पीछे आंकड़े पूरी तरह से गवाही देते हैं। विराट कोहली दुनिया में अब रन मशीन के नजरिए से देखे जाते हैं। विराट कोहली हर मैच में अपनी टीम के लिए रनों का योगदान देकर जाते हैं। वहीं हर मैच में विराट के बल्ले से कोई न कोई रिकॉर्ड तो निकल ही जाता है। आंकड़ों के मामले में भी विराट दूसरे खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट के खेल में अपनी शुरुआत करने के बाद से ही विराट कोहली की क्रिकेट के हर प्रारूप में एक बेहतरीन औसत है। उनकी शुरुआत से ही हर अंतर्राष्ट्रीय पारी में 53.46 का उल्लेखनीय औसत दर्ज है। वहीं उनके रन भी प्रति 100 गेंदों का सामना करते हुए 95.54 रनों की एक बहुत ही प्रभावशाली स्ट्राइक दर पर आए हैं। इसके अलावा शतकों के मामले में तो विराट कोहली अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। विराट कोहली से पहले एकदिवसीय शतकों के मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर का ही नाम आता है। वहीं अगर ऑवरऑल देखा जाए तो विराट कोहली हर 4.5 पारियों में शतक लगाते हैं। आज के वक्त में खिलाड़ी जहां सीमित ओवरों के खेल को ज्यादा तवज्जो देते हैं, वहीं विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी शानदार हैं। विराट कोहली की काफी बार टेस्ट मैचों में उनकी पारियों को लेकर आलोचना हुई है लेकिन यहां यह गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली की क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 53.40 की औसत है। इसके साथ ही विराट कोहली के पास इतना धैर्य भी मौजूद है जो उन्हें मैदान पर रन चेज करने की क्षमता उपलब्ध करवाता हो। यही कारण है जो विराट कोहली को वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिलाता है। लेखक: निक क्वांट अनुवादक: हिमांशु कोठारी