दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के चयन पर नाराज पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि अगर विराट कोहली इस टेस्ट में भी फ्लॉप रहते हैं, तो उन्हें अगले मैच में खुद को बाहर रखना चाहिए। ऐसा कहते हुए उन्होंने भारतीय कप्तान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है।
पहले टेस्ट में 72 रनों से पराजय झेलने के बाद दूसरा मैच शनिवार को सेंचुरियन में शुरू हुआ। भारत ने केएल राहुल को शिखर धवन की जगह शामिल किया वहीँ भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया है। भुवी ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के चोटी के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
वीरेंदर सहवाग ने कहा कि एक टेस्ट के बाद धवन को बाहर कर दिया गया और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के टीम में शामिल नहीं किया गया। इसलिए दूसरे टेस्ट में फ्लॉप होने की स्थिति में कोहली को खुद बाहर बैठना चाहिए। एक निजी भारतीय टीवी चैनल से बातचीत करते हुए सहवाग ने ये सब बातें कही।
इन दो बदलावों के अलावा ऋद्धिमान साहा को भी स्टेन इंजरी के चलते शामिल नहीं किया गया और पार्थिव पटेल को टीम का हिस्सा बनाया गया है। सहवाग ने कहा कि भुवनेश्वर को बाहर रखना सही निर्णय नहीं है। इशांत की लम्बाई फायदेमंद हो सकती है लेकिन भुवनेश्वर का आत्मविश्वास कमजोर होगा।
आगे उन्होंने यहाँ कहा कि किसी अन्य गेंदबाज की जगह इशांत को शामिल किया जा सकता था लेकिन भुवनेश्वर के स्थान पर ऐसा करना सही नहीं कहा जा सकता। उल्लेखनीय है कि केपटाउन टेस्ट हारने से पहले भारत 9 टेस्ट सीरीज लगातार जीत चुका है और इस सीरीज में क्या होगा यह देखने वाली बात होगी। सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 269 रनों का स्कोर बनाया है।