आरसीबी की आईपीएल इतिहास में सबसे ख़राब बल्लेबाजी : विराट कोहली

Rahul

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एकतरफा मुकाबले में 82 रन से हरा दिया। अपनी टीम की शर्मनाक हार पर विराट कोहली ने कहा, 'हम इस मैच को जल्दी भूलना चाहेंगे। चार साल पहले 23 अप्रैल 2013 को ही आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल इतिहास का उच्चतम स्कोर बनाया था। रविवार को आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर बनाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। कोहली ने अपनी टीम की अब तक की सबसे ख़राब बल्लेबाजी करार देते हुए कहा, 'यह बेहद शर्मनाक है। जिस तरह हमने शानदार गेंदबाजी की तब लगा कि आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे। ख़राब बल्लेबाजी के कारण हमें शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम का ख़राब दिन था, लेकिन इस तरह का प्रदर्शन अपनाया नहीं जा सकता। बैंगलोर टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया। टीम के 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जिसमें उनके कप्तान कोहली भी शामिल थे जो पारी की तीसरी गेंद पर आउट हुए। कोहली से जब हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारी टीम की यही ख़ास बात हैं कि वह आने वाले मैचों के बारे में सोचती हैं और हार के कारणों को ढूँढ कर उनको सुधारने का प्रयास करती हैं।' कोहली ने कहा, 'हमें इस मैच को भूल कर आने वाले मैचों पर ध्यान देना होगा। हमने इस मैच से पहले 200 रन भी बनाए है। सभी को अपनी गलती सुधारना होगी। हम भरोसा जताते हैं कि इस तरह की बल्लेबाजी आने वाले मैचों में देखने को कभी नहीं मिलेगी। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की इस सत्र में यह पांचवी हार है, उसको टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लगभग सभी मैचों को अपने नाम करना होगा। आईपीएल में जो टीम 7 मैच जीत लेती है, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है।

Edited by Staff Editor