कोहली के इस अंदाज़ ने बैंगलोर के युवा खिलाड़ियों को चौंका कर रख दिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत की चरम सीमा पर चल रही है, आईपीएल-9 में अपने पिछले छह मुकाबलों में से पांच में जीत हासिल कर अंक तालिका में सातवें स्थान से उछलकर सीधा दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है। बैंगलोर के द्वारा किए गए इस उलटफेर का पूरा श्रेय उनके कप्तान विराट कोहली को जाता है जिन्होंने न केवल अच्छी बल्लेबाज़ी की बल्कि साथ साथ समझ बूझ भरी कप्तानी करते हुए अपनी टीम को नीचे के पायदान से उठा कर शीर्ष 2 पर लाकर खड़ा कर दिया। जिसका जीता जागता सबूत उनके ये आकड़े साबित करते हैं, अपनी टीम की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में सबसे ज़्यादा 919 रन बना डाले हैं जिसमें 4 महत्वपूर्ण शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं जो टीम की कामयाबी का कारण बना है। अपने बल्ले से पूरी दुनिया को चौंकाने वाले इस खिलाड़ी से बैंगलोर के युवा खिलाड़ी मंदीप सिंह, सरफ़राज खान और वाई चहल तब चौकन्ने रह गए जब कोहली ने उन्हें ऐसे हेडफोन्स उपहार के रूप में दिये जिनपर उन खिलाड़ियों का नाम लिखा हुआ था, जिसे देखकर यह सभी खिलाड़ी भौचक्के रह गए और खुशी से फुले न समाये। इसका आभार प्रकट करते हुए तीनों ने इंस्टाग्राम पर कोहली को धन्यवाद दिया। कोहली के इस अंदाज़ से यह युवा खिलाड़ी भौचक्के तो हुए पर साथ ही साथ उनके अंदर अपने कप्तान के प्रति सम्मान और बढ़ गया जिसका असर आने वाले मैचों में उनके बेहतर प्रदर्शन से भी दिख सकता है। कोहली के इस नए और बदले हुए अंदाज़ ने सच में साथी खिलाड़ियों के साथ साथ पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया है जिस तरह उन्होंने खुद पर काबू पाना सीखा है वो सच में काबिल-ए-तारीफ है और शायद यही वजह है कि आज पूरी दुनिया कोहली की दीवानी हो गई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications