सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाएंगे विराट कोहली: ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और अपने समय के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ रहे ग्लेन मैकग्रा ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर पाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा कि वह भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने एक प्रेस वार्ता में कहा "मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पूर्व महान बल्लेबाज़ और अपने हम वतन सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे, इसके अलावा मैं मानता हूं कि कोई भी बल्लेबाज़ उनके रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकता और ना ही उनके टेस्ट रिकॉर्ड के आसपास पहुंच पाएगा" आपको बता दें कि भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली ने 2011 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जहां उन्होंने अभी तक अपने बेहतरीन खेल की बदौलत क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियाँ बटोरी हैं। इतना ही नहीं क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों ने तो उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से कर डाली है, जबकि कुछ ने विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सर डोनाल्ड ब्रेडमेन के बराबर आंका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से शरू होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में जब ग्लेन मैकग्रा से पूछा गया तो उन्होंने दोनों टीमों के बीच पूर्व में खेलीं गईं कुछ बेहतरीन टेस्ट सीरीज के बारे में ज़िक्र किया। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेली गई टेस्ट सीरीज को सबसे बेहतरीन सीरीज बताया। गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। जहां सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है, जिसको जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा मैच कल नागपुर में खेला जाएगा।