ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टी-20 में उनके खिलाफ खेली गई पारी को खुद के द्वारा देखी गई सबसे शानदार पारी बताया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। विराट द्वारा खेली गई पारी के करीब 1 महीने बाद स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने जितनी पर पारियां अब तक देखी हैं, उनमें विराट कोहली की पारी सबसे शानदार है"। मोहाली में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 161 रनों का टारगेट दिया था। मैच के पहले 6 ओवरों में ही भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था। लेकिन विराट कोहली ने 51 बॉल में 82 रन की पारी खेलकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। उस पारी के दौरान विराट ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, "जिस तरह से विराट फील्ड को भेदते हुए शॉट्स खेलते हैं, उसे देखना अपना आप में लाजवाब है। टी-20 सिर्फ ताकत का ही खेल नहीं है बल्कि स्मार्ट क्रिकेट और अच्छे फैसले लेने से भी कामयाब हुआ जा सकता है। विराट कोहली को उस पारी को देखकर काफी कुछ सीखा हूं। अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलना मेरे लिए प्राथमिकता: स्मिथ आईपीएल में पुणे की ओर से खेलने वाले स्मिथ को चोट की वजह से देश वापिस लौटना पड़ा। क्रिकेटिंग शॉट्स को लेकर स्मिथ ने कहा, "मेरे लिए पावरफुल शॉट्स खेलने से ज्यादा क्रिकेटिंग शॉट्स खेलना महत्वपूर्ण है। मैं ज्यादा लंबे शॉट्स नहीं खेल सकता। ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक बॉलर मिचेल स्टार्क वर्ल्ड टी-20 में टीम में नहीं थे। स्मिथ को लगता है कि स्टार्क की कमी से काफी फर्क पड़ा। उन्होंने कहा कि स्टार्क विराट कोहली पर काबू पाने में कामयाब हो सकते थे। "जिस समय विराट कोहली गेदंबाजों की धुनाइ कर रहे थे, वो हालात स्टार्क को काफी सूट करते। अगर वो टीम में होते तो हम जीत जाते"। जून में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है।