भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय सैनिक जवानों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी हैं। भारतीय स्टार बल्लेबाज़ ने अपने ट्वीट के ज़रिये भारतीय जवानों को याद करते हुए दिवाली मुबारक कहा है। कोहली ने ट्विटर के जरिये लिखा " मैं, विराट कोहली, सभी भारतीय सैनिक जवानों को शुभकामनाएँ देते हुए उनको दिवाली पर्व की मुबारकबाद देता हूँ।" विराट ने देश की सीमा पर अपने देश की खातिर मर मिट जाने वाले जांबाजों की तारीफ करते हुए लिखा "मैं जानता हूँ कि आप अपने घर परिवार से कितना दूर रहते हैं और जिस तरह से आप हमारे देश की रक्षा करते है वह बिलकुल प्रशंसा करने के लायक है।" उन्होंने लिखा "मेरे भाईयों, मैं और मेरा पूरा देश हमेशा आपके साथ है।" विराट ने यह भी लिखा " जब कभी आप किसी सैनिक जवान को देखें, तो देखते ही उसको सेल्यूट ज़रूर किया करो। अगर हम अपने देश में बेफिक्र और सुरक्षित जी रहे हैं और अपने त्यौहारों को धूमधाम से मना रहे हैं तो सिर्फ सैनिक जवानों की वजह से ही।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली ने अब से कुछ समय पहले उरी हमले में शहीद हुए भारत के 19 जवानों के लिए भी ट्वीट द्वारा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बतादें कि अब से लगभग एक माह पूर्व कश्मीर के उरी में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमला किया गया था। जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। उन शहीद जवानों ने अपने खून का बलिदान भारत माँ को दे दिया और तिरंगे में लिपटकर भारत माँ की गोद में सुपुर्द ए ख़ाक हो गए। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट के ज़रिये उरी हमले में शहीद हुए जवानों की खातिर अपने दुख को बयां किया था। कैफ ने लिखा था कि शहीद जवानों पर हमला हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है। मोहम्मद कैफ ने उस दौरान अपने ट्वीट में लिखा था " जब आप बस या ट्रेन में सफ़र कर रहे हों और अगर वहां कोई सैनिक जवान खड़ा दिखाई दे, तो अच्छा होगा कि आप अपनी सीट उसको प्रदान कर दें।" Whenever you see a jawan, salute them. We get to celebrate festivals & live in peace because of them. Jai Hind ???? #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/ncdZZ9qy9D — Virat Kohli (@imVkohli) 27 October 2016