हम विराट कोहली कोे एक भी शतक नहीं लगाने देंगे: पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर निशाना साधना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हाल ही में कहा कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम काफी खराब दौरे से गुजर रही है, इसी वजह से इस तरह के बयान देखकर काफी हैरानी होती है। पैट कमिंस ने Cricket 7 के साथ बातचीत में कहा, "मेरे हिसाब से इस बार विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें पहले ही आउट कर लेंगे।" कमिंस का यह बयान ज्यादा हैरान करने वाला इसलिए भी था, क्योंकि साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने 4 शतक लगााए थे। उसके बाद से विराट एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में काफी आगे आ चुके हैं और इस बीच उन्होंने 4 दोहरे शतक भी लगाए हैं। यहां तक कि कोहली ने साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया था। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई आखिरी सीरीज में कोहली ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 46 रन ही बनाए । ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन मुख्य तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इस समय चोट के कारण बाहर हैं और अगर वो फिट हो जाते हैं, तो वो नाथन लियोन के साथ मिलकर इस बात को सच साबित कर सकते हैं। विराट कोहली जब कमिंस का यह बयान सुनेंगे, तो वो इससे प्रेरित ही होंगे और वो एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को करारा जवाब देना चाहेंगे। भारतीय जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो ऑस्ट्रेलिया की को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कमी खलेगी। भारती कप्तान विराट कोहली के पास बेहतरीन मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इस बार विराट कोहली के पास शानदार टीम है, जो किसी भी टीम के मुश्किल को डाल सकती है।