आईपीएल : इडेन गार्डेन में आमने-सामने होंगे कोलकाता और पुणे

IANS

अब तक खेले गए 10 में से छह मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल दो और मुकाबलों में जीत हासिल करने की जरूरत है। वहीं, आईपीएल के इस संस्करण में पुणे को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में टीम को तीन में ही जीत मिली है। इस संस्करण में हालांकि, कोलकाता को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। बेहतरीन तरीके से आईपीएल की शुरुआत करने वाली टीम लीग के मध्य में धीमी पड़ती नजर आ रही थी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को गुजरात लॉयन्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में एक समय पर कोलकाता की टीम चार विकेट गंवाने के बाद केवल 24 ही रन बना पाई थी। हालांकि, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन की साझेदारी ने टीम की डगमगाती बल्लेबाजी को संभाला और स्कोर 158 तक पहुंचाया। गुजरात के लिए इस लक्ष्य को हासिल करने अधिक मुश्किल नहीं रहा और टीम ने जीत हासिल करते हुए कोलकाता को पांच विकेट से मात दी। हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में पुणे को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज एडम जम्पा ने कमाल दिखाते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाए। जम्पा अपने इस प्रदर्शन को आगे भी कायम रखना चाहते हैं। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में कोलकाता को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम के लिए गौतम गम्भीर और रोबिन उथप्पा अहम खिलाड़ी हैं और उनके समर्थन में मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादन और यूसुफ पठान भी हैं। अपने पिछले तीन मुकाबलों में पठान ने तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में 63 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। पुणे को अगर कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और जॉर्ज बेले को अपने बेहतरीन प्रदर्शन का कमाल दिखाना होगा। टीमें (संभावित) : कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, ब्राड हॉज, शाकिब अल हसन, उमेश यादव, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, मनन शर्मा, कुलदीप यादव, शेल्डन जैकसन, अंकित सिंह राजपूत, जयदेव उनादकत, राजगोपाल सतीश। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, उस्मान ख्वाजा, एम. अश्विन, जॉर्ज बेली, पीटर हैंड्सकोम्ब, रजत भाटिया, स्कॉट बोलांड, आर पी सिंह, एडम जम्पा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपर चाहर। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications