कोलकाता नाइट राडइर्स आईपीएल के पहले सत्र से ही सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रही है। टीम ने दो बार आईपीएल (2012 और 2014) की ट्रॉफी जीती है। हमने केकेआर की सर्वकालिक एकदाश तैयार की है। इस टीम के लिए उन्हींं खिलाड़ियों के नाम पर गौर किया गया, जिन्होंने केकेआर के लिए कम से कम दी सीज़न खेले हों।
नोटः टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
#1 गौतम गंभीर (कप्तान)
1 / 11
NEXT
Published 08 Mar 2018, 08:35 IST