कोलकाता नाइट राडइर्स आईपीएल के पहले सत्र से ही सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रही है। टीम ने दो बार आईपीएल (2012 और 2014) की ट्रॉफी जीती है। हमने केकेआर की सर्वकालिक एकदाश तैयार की है। इस टीम के लिए उन्हींं खिलाड़ियों के नाम पर गौर किया गया, जिन्होंने केकेआर के लिए कम से कम दी सीज़न खेले हों। नोटः टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
#1 गौतम गंभीर (कप्तान)
केकेआर की तरफ़ से गंभीर ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। बतौर कप्तान भी वह काफ़ी सफल रहे हैं। उनके शानदार नेतृत्व में टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। केकेआर की ओर से वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। केकेआर से खेलते हुए गंभीर ने आईपीएल करियर में 25 अर्धशतकों के साथ, 30.77 के औसत से 2739 रन बनाए हैं।
#2 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने 2008-2010 तक केकेआर की ओर से आईपीएल खेला। केकेआर की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह 5वें नंबर पर हैं। केकेआर से खेलते हुए गांगुली ने कुल 7 अर्धशतक लगाए और एक पारी में उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रनों का रहा।
#3 रॉबिन उथप्पा
केकेआर की ओर से खेलते हुए उथप्पा ने 58 मैचों में 30 से अधिक के औसत से 1806 रन बनाए। पहले सीज़न में उन्होंने 44 के औसत और 137.78 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 660 रन बनाए थे।
#4 जैक कालिस
2011-2014 के दौरान कैलिस कोलकाता के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे। टीम से खेलते हुए कैलिस ने 56 मैचों में 1295 रन बनाए। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए और 48 विकेट भी लिए।
#5 मनीष पांडे
केकेआर को 2014 आईपीएल का फ़ाइनल मैच जिताने में मनीष पांडे ने 'वन मैन आर्मी' की भूमिका निभाई थी। मनीष ने 82 मैचों में 130+ स्ट्राइक रेट के साथ 1800 रन बनाए हैं।
#6 यूसुफ़ पठान
केकेआर की ओर से सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यूसुफ़, सिर्फ़ गंभीर से पीछे हैं। 106 मैचों में उन्होंने 140 से ज़्यादा स्ट्राइक रेट और 29.63 के औसत के साथ 1893 रन बनाए और 7 अर्धशतक जड़े। उनके खाते में 7.33 के इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट भी हैं।
#7 शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन 2011 में केकेआर के साथ जुड़े थे। केकेआर की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 43 आईपीएल मैचों में 43 विकेट लिए हैं। उन्होंने 130.36 के स्ट्राइक रेट और 21.65 के औसत के साथ 498 रन भी बनाए हैं।
#8 मोर्ने मोर्केल
केकेआर की ओर से खेले गए 29 मैचों में मोर्केल ने 32 विकेट लिए। उन्होंने टीम की ओर से आखिरी मैच 2016 में खेला था। 2014 आईपीएल केकेआर ने अपने नाम किया था, जिसमें मोर्केल ने अहम भूमिका निभाई थी।
#9 पियूष चावला
29 वर्षीय इस स्पिनर के केकेआर की ओर से 44 आईपीएल मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। पीयूष का इकॉनमी रेट (7.63) भी बेहतरीन रहा है। 2014 आईपीएल में 32 रनों पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
#10 सुनील नारेन
2012 आईपीएल में सुनील नारेन, 24 विकेटों के साथ 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे थे। पिछले सीज़न में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से भी सबको प्रभावित किया। 16 मैचों में 172.30 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 224 रन बनाए। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम पर है।
#11 लक्ष्मीपति बालाजी
एल बालाजी केकेआर की ओर से तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 42 मैचों में 7.62 के इकॉनमी रेट के साथ 44 विकेट लिए हैं। 2012 में आरसीबी के ख़िलाफ़ 18 रनों पर 4 विकेटों का स्पेल, उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। लेखकः वरुण ऐथल अनुवादकः देवान्श अवस्थी