कोलकाता नाइट राडइर्स आईपीएल के पहले सत्र से ही सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रही है। टीम ने दो बार आईपीएल (2012 और 2014) की ट्रॉफी जीती है। हमने केकेआर की सर्वकालिक एकदाश तैयार की है। इस टीम के लिए उन्हींं खिलाड़ियों के नाम पर गौर किया गया, जिन्होंने केकेआर के लिए कम से कम दी सीज़न खेले हों। नोटः टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। #1 गौतम गंभीर (कप्तान) केकेआर की तरफ़ से गंभीर ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। बतौर कप्तान भी वह काफ़ी सफल रहे हैं। उनके शानदार नेतृत्व में टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। केकेआर की ओर से वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। केकेआर से खेलते हुए गंभीर ने आईपीएल करियर में 25 अर्धशतकों के साथ, 30.77 के औसत से 2739 रन बनाए हैं।