आईपीएल के 11वें सीजन के लिए दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। कोलकाता में हुए एक समारोह में नई जर्सी लॉन्च की गई। गौतम गंभीर की जगह कप्तान बनाए गए दिनेश कार्तिक ने कोच जैक कैलिस के साथ नई जर्सी का अनावरण किया।
हालांकि इस मौके पर टीम के मालिक शाहरुख खान मौजूद नहीं थे लेकिन सीईओ वेंकी मैसूर खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे। वहीं रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे।
इस मौके पर गौतम गंभीर से तुलना पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि एक कप्तान होने के नाते टीम मैनेजमेंट मुझसे भी उसी तरह के प्रदर्शन के उम्मीद करेगी जैसा गंभीर करके जा चुके हैं। मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी को मुझसे काफी उम्मीदे हैं। कार्तिक ने कहा कि उन पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। एक कप्तान के तौर पर आप कम से कम प्लेऑफ तक जरुर अपनी टीम को पहुंचाना चाहेंगे। मुझे लगता है कि मैं उस स्टेज पर हूं जहां से मैं बेहतर तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकता हूं। गौरतलब है अपनी कप्तानी में टीम को दो बार आईपीएल का चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर इस सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में चले गए हैं। उनके जाने के बाद दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाया गया। कार्तिक को इसी सीजन में कोलकाता ने खरीदा था। अब कार्तिक के ऊपर भी गंभीर की ही तरह अपनी टीम को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने भारतीय टीम को मैच भी जिताया था। ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा। आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मैच 8 अप्रैल को ईडेन गार्डेन मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।Re-united with @NokiamobileIN! ?
Snapshots from a memorable event as we unveiled our jersey for #IPL2018. ?#KKRHaiTaiyaar #PlayUnited #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/DKYYIv7r6f
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2018