IPL 2018 एलिमिनेटर: कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच का प्री-व्यू

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच तीसरी बार मुकाबला होगा। यह बात और है कि यह एलिमिनेटर मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच लीग मैचों में भिड़ंत हुई थी। दोनों मुकाबलों में केकेआर को जीत नसीब हुई है। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 के लिए आगे जाएगी और हारने वाली टीम को अगले आईपीएल तक इंतजार करना होगा। कहने का तात्पर्य है कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डंस मैदान पर टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला होना है, इसमें जीतने वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलना है। शुरुआत में शिकस्त झेलने वाली रॉयल्स की टीम की जोस बटलर ने शानदार तरीके से टीम को जीत की पटरी पर वापसी कराई। बटलर और स्टोक्स के जाने से टीम थोड़ी कमजोर जरुर दिखी है लेकिन उनके लिए राहुल त्रिपाठी का फॉर्म में आना अच्छी बात है। इसके अलावा गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ श्रेयस गोपाल और कृष्णप्पा गौतम अच्छी लय में है। बल्लेबाजी से अधिक रॉयल्स की टीम गेंदबाजी में नजर आ रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें, तो सुनील नारेन बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके अलावा क्रिस लिन भी बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाने में पीछे नहीं है। दिनेश कार्तिक अपने कौशल से मैच फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। रॉबिन उथप्पा के बल्ले ने उस तरीके से आग नहीं उगली जिसके लिए वे जाने जाते हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, पियूष चावला के साथ आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा सहित सभी गेंदबाज उपयोगी योगदान दे रहे हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह दबाव वाला मैच है इसलिए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना उचित कहा जा सकता है। तनावपूर्ण मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा या चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करना ही सही होगा। दोनों ही टीमें ऐसा करना का भरसक प्रयास करेंगी। केकेआर की टीम ने बल्लेबाजी के लिहाज से टूर्नामेंट में अब तक अच्छा खेल दिखाया है। उनके दो बल्लेबाज 400 से अधिक रन बना चुके हैं वहीँ 4 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 250 से ज्यादा रन अब तक बना चुके हैं। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक किसी ने 500 या उससे अधिक रनों का आंकड़ा प्राप्त नहीं किया है लेकिन छोटी-छोटी पारियां टीम के लिए कारगर साबित होती रही है। मौसम की स्थिति कोलकाता में शाम के समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाते हुए शाम 10 बजे के करीब तेज हवाएं चल सकती है, अगर मैच में बारिश आती है और इसमें कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो अंक तालिका के आधार पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर खेलने के योग्य मानी जाएगी। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 8 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की है। 7 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, इनमें वे 2 मुकाबले भी शामिल हैं जिन्हें टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीता गया था। ईडन गार्डंस की पिच पर शुरुआत में उछाल होता है जिससे तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिलती है। गेंद पुरानी होने के बाद शॉट लगाने आसान हो जाते हैं, इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद बनी रहती है। इसका मतलब यह हुआ कि गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए इसमें कुछ न कुछ होता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम पर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास करना सही होगा। संभावित एकादश कोलकाता नाइटराइडर्स किस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, शुबमन गिल, जैवन सियरलेस, पियूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव। राजस्थान रॉयल्स अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी। जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications