कर्नाटक प्रीमियर लीग के पांचवें सीज़न में बुधवार को दो मुक़ाबले खेले गए, जहां पहले मैच में बेलागावी पैंथर्स ने रॉकस्टार्स को 9 विकेट से शिकस्त दी। तो वहीं दूसरे और आख़िरी मुक़ाबले में मईसुरु वॉरियर्स ने हुबली टाइगर्स को धमाकेदार अंदाज़ में 8 विकेट से हरा दिया।
पहला मैच: बेलागावी पैंथर्स vs रॉकस्टार्स
हुबली के KSCA राजनगर स्टेडियम में खेले गए पहले मुक़ाबले में बेलागावी के कप्तान अनुराग बाजपई ने टॉस जीतकर फ़िल्मी सितारों से सुसज्जित रॉकस्टार्स को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया।
बेलागावी के गेंदबाज़ों के सामने रॉकस्टार्स की पूरी टीम 87 रन ही बना पाई। रॉकस्टार्स की ओर से राजीव ने सबसे ज़्यादा 24 रन बनाए, जबकि बेलागावी की तरफ़ से सतीश भारद्वाज ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके।
88 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेलागावी को सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले मयंक अगरवाल ने आतिशी आग़ाज़ दिलाया। मयंक ने सिर्फ़ 31 गेंदो पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत बेलागावी ने 8 ओवर में ही 1 विकेट खोकर मुक़ाबला जीत लिया।
मयंक अगरवाल को उनकी दमदार पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया।
दूसरा मैच: मईसुरु वॉरियर्स vs हुबली टाइगर्स
KPL में बुधवार को दूसरा मुक़ाबला मईसुरु और हुबली के बीच था, जहां टॉस जीतकर हुबली ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। हुबली की ओर से मोहम्मद ताहा ने सबसे ज़्यादा 33 रन बनाए, जिसकी बदौलत मेज़बान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 169 रन पहुंचा दिया था।
मईसुरु की तरफ़ से विजय कुमार ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। 170 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मईसुरु के बल्लेबाज़ अर्जुन होयसाला (58) और अक्षय खोदात (50*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मईसुरु ने मुक़ाबला 19 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत लिया।
अक्षय को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। मईसुरु वॉरियर्स ने 6 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और इसी के साथ अंतिम-4 में क़रीब क़रीब जगह पक्की कर ली है।