हुबली में खेले जा रहे कर्नाटक प्रीमियर लीग में आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में हुबली टाइगर्स ने बेलागावी पैंथर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीँ दूसरे सेमीफाइनल में बेल्लारी टस्कर्स ने अभी तक टूर्नामेंट के अजेय रही मायसुरु वॉरियर्स को 10 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। कल दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल: चेतन विलियम के ऑलराउंड प्रदर्शन से हुबली टाइगर्स फाइनल में पहुंची
हुबली टाइगर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बेलागावी पैंथर्स की तरफ से मयंक अगरवाल सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। अनुराग बाजपाई ने 44 और कप्तान विनय कुमार ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को 153/8 के स्कोर तक पहुँचाया। हुबली की तरफ से चेतन विलियम ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा श्रीनाथ अरविन्द, क्रांति कुमार और शिविल कौशिक ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में हुबली टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका स्कोर एक समय 54/3 हो गया था। दिक्षांशु नेगी ने 30 रन बनाये लेकिन 78 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। 15.5 ओवर में हुबली का स्कोर 101/6 हो गया था और यहाँ जीत के लिए उन्हें 25 गेंदों में 53 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी में कमाल करने के बाद चेतन विलियम ने 13 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 39 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। हुबली टाइगर्स ने 8 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया। विलियम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल: केबी पवन के अर्धशतक और कप्तान अमित वर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंची बेल्लारी टस्कर्स
दूसरे सेमीफाइनल में मायसुरु वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बेल्लारी टस्कर्स के लिए ओपनर केबी पवन ने 62 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 157/5 के स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान अमित वर्मा ने 32 और रोहन कदम ने 28 रनों की पारी खेली। मायुसुरु की तरफ से जगदीश सुचित ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में माय्सुरु की शुरुआत अच्छी रही और पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा। 14वें ओवर में एक समय स्कोर 94/2 था और यहाँ से वॉरियर्स की जीत आसान लग रही थी। लेकिन राजू भटकल के 47 रनों पर आउट होते ही मायसुरु की टीम लक्ष्य से भटक गई। बेल्लारी टस्कर्स के कप्तान अमित वर्मा ने दो विकेट लेकर टीम को जीत की तरफ मोड़ दिया। मायसुरु की टीम 20 ओवर में सिर्फ 147/6 का स्कोर ही बना सकी और केपीएल 2016 में उनका विजयी अभियान रुक गया।
बेल्लारी टस्कर्स के कप्तान अमित वर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।