KPL 2016: बेल्लारी टस्कर्स और मायसुरु वॉरियर्स ने जीते अपने मुकाबले, मनीष पाण्डेय और रॉबिन उथप्पा रहे फ्लॉप

134_Bellary Tuskers beat the Rockstars

हुबली में खेले जा रहे कर्नाटक प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बेल्लारी टस्कर्स ने कमज़ोर रॉकस्टार्स को 8 विकेट से हराया, वहीँ दूसरे मुकाबले में मायसुरु वॉरियर्स ने बीजापुर बुल्स को 4 विकेट से हरा दिया। टस्कर्स के लिए आज अनिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच बने। वॉरियर्स के लिए अनिरुद्ध जोशी ने शानदार 56 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मनीष पाण्डेय और रॉबिन उथप्पा आज बल्ले से फ्लॉप रहे। पहला मैच: पहले मुकाबले में बेल्लारी टस्कर्स ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉकस्टार्स की शुरुआत ठीक ठाक हुई लेकिन समय समय पर विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा 23 रन सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बीआर शरत ने बनाये। उनके अलावा सिर्फ अक्षय ही 20 के आंकड़े तक पहुँच सके। अनिल ने बेल्लारी टस्कर्स की तरफ से तीन विकेट लिए और रॉकस्टार्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 97/7 का स्कोर ही बना सकी। लक्ष्य के जवाब में रोहन कदम और केबी पवन ने पहले विकेट के लिए ही 62 रन जोड़ डाले। दोनों बल्लेबाजों ने 40-40 रनों का योगदान दिया और बेल्लारी टस्कर्स ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मंजुनाथ 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरा मैच: unnamed (1) दूसरे मुकाबले में मायसुरु वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बीजापुर बुल्स के लिए आज रॉबिन उथप्पा फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन ही बना सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज आर समर्थ ने 66 रन बनाये। विकेटकीपर अविनाश ने 21 और निचले क्रम में अर्शदीप ने तेज़ 27 रन बनाये और टीम को 161/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मायसुरु की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा विजय कुमार और जगदीश सुचित ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में वॉरियर्स के लिए राजू भटकल ने तेज़ 61 रन बनाये लेकिन उनके अलावा शुरूआती बल्लेबाजों में मनीष पाण्डेय सहित सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पाण्डेय सिर्फ चार रन बना सके। जब वो आउट हुए तो टीम का स्कोर 48/4 हो गया था। यहाँ से भटकल ने अनिरुद्ध जोशी के साथ 63 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुँचाया। भटकल के आउट होने के बाद भी जोशी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 56 रन बनाकर टीम को दो गेंद रहते जीत तक पहुंचा दिया। बीजापुर बुल्स की तरफ से अभिमन्यु मिथुन और ज़हूर फारूकी ने दो-दो विकेट लिए। नवीन और खदिर ने 1-1 विकेट लिया। अंक तालिका ने फिलहाल मायसुरु वॉरियर्स 4 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर उनके बाद हुबली टाइगर्स मौजूद हैं। बेल्लारी टस्कर्स ने आज अपना पहला मैच जीता और अंक तालिका में अभी वो रॉकस्टार्स से ऊपर सातवें स्थान पर हैं।

Edited by Staff Editor