KPL 2016: बेल्लारी और बीजापुर ने जीते अपने मैच, रॉबिन उथप्पा रहे फ्लॉप

unnamed (1)

हुबली में खेले जा रहे कर्नाटक प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बेल्लारी टस्कर्स ने वीजेडी मेथड से बेलागावी पैंथर्स को 5 विकेट से हराया, वहीँ दूसरे मुकाबले में बीजापुर बुल्स ने रॉकस्टार्स की टीम को 68 रनों से हराया। अंक तालिका में मायसुरु वॉरियर्स अभी भी टॉप पर है लेकिन आज की जीत के बाद बीजापुर बुल्स तीसरे और बेल्लारी टस्कर्स चौथे स्थान पर पहुँच चुकी है। रॉकस्टार्स ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और पाँचों हारे हैं। बेलागावी पैंथर्स अभी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पहला मैच: बेल्लारी टस्कर्स की जीत आज के पहले मुकाबले में बेलागावी पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन तक दो विकेट गिर चुके थे। फॉर्म में चल रहे मयंक अगरवाल आज फ्लॉप रहे। हालांकि कुनैन अब्बास ने तीसरे विकेट के लिए शोएब मैनेजर के साथ 61 रन जोड़े लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और बेलागावी की टीम 20 ओवरों में 138/8 का स्कोर ही बना सकी। अब्बास ने 52 और मैनेजर ने 32 रनों की पारी खेली। टस्कर्स की तरफ से प्रतीक जैन ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा एवं बालचन्द्र अखिल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में टस्कर्स की पारी में बारिश आ गई और उन्हें जीत के लिए 18 ओवरों में वीजेडी मेथड से 129 रन बनाने का लक्ष्य मिला। शुरुआत टस्कर्स की भी खराब रही थी लेकिन रोहन कदम ने 53 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को जीत की राह में डाल दिया। अमित वर्मा ने 30 और चिरंजीवी ने 20 रन बनाकर टीम को 7 गेंद रहते जीत दिला दी। पैंथर्स की तरफ से विनय कुमार, सचिन शिंदे और प्रवीण दुबे ने 1-1 और टी प्रदीप ने दो विकेट लिया। रोहन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरा मैच: रॉकस्टार्स की एक और हार unnamed (2) रॉकस्टार्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। हालांकि बीजापुर की तरफ से रॉबिन उथप्पा आज फ्लॉप रहे लेकिन ज्ञानेश्वर नवीन ने 52 रनों की पारी खेलकर टीम को 175/8 के स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा भरत चिपली ने 32 रन बनाये। अंत में केसी करिअप्पा ने 18 रनों की तेज़ पारी खेली थी। रॉकस्टार्स की तरफ से राजू गौड़ा ने तीन, चरण तेजा ने दो और एसएल अक्षय एवं बालचंद्र नवीन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में रॉकस्टार्स की टीम कभी मैच जीतते हुए नहीं दिखी। 20 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 68 रनों से मैच हार गई। सबसे ज्यादा 28 रन चरण तेजा ने लगाए और उसके बाद बीआर शरत ने 24 रनों का योगदान दिया। सिनान खदिर ने बुल्स की तरफ से तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और ज़हूर फारूकी, केसी करिअप्पा और रविकुमार समर्थ ने 1-1 विकेट लिया। नवीन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications