सोमवार को कर्नाटक प्रीमीयर लीग (KPL) में दो मुक़ाबले खेले गए, जहां पहले मैच में बिजापुर बुल्स ने हुबली टाइगर्स को शिकस्त दी। तो वहीं शाम में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में फ़िल्मी सितारों से सजी हुई टीम रॉकस्टार्स को मैंगलोर ने मात दी।
पहला मैच: बिजापुर बुल्स VS हुबली टाइगर्स
हुबली के KSCA राजनगर स्टेडियम में खेले गए पहले मुक़ाबले में मेज़बान हुबली टाइगर्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। 56 गेंदो पर 89 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले मोहम्मद ताहा पर बिजापुर के युवा बल्लेबाज़ रविकुमार सामर्थ की 87 रनों की नाबाद पारी भारी पड़ गई।
बिजापुर बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन अपने मैदान पर खेल रहे हुबली टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को आतिशी आग़ाज़ दिलाया। 12 ओवर में ही टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 118 रन हो चुका था।
हुबली को पहला झटका आशीष रेड्डी (42) के तौर पर लगा, इसके बाद हुबली की पारी लड़खड़ा गई। मिथुन, नवीन और ख़ादिर ने दो-दो विकेट लेते हुए बिजापुर को मैच में वापस ला दिया था। हुबली की तरफ़ 7 छक्कों और 5 चौको की मदद से ताहा ने 89 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 188 रन तक पहुंचा दिया था।
189 का पीछा करते हुए नवीन और सामर्थ ने शानदार शुरुआत दिलाई, हालांकि नवीन 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 33 गेंदो पर 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ़ ले गए थे।
लेकिन असली हीरो रहे रविकुमार सामर्थ जिन्होंने 54 गेंदो पर 87 नाबाद रन बनाते हुए बिजापुर को जीत दिला दी। सामर्थ को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया, हुबली की ओर से स्टेन हूवर को दो सफलताएं हासिल हुईं।
दूसरा मैच: मैंगलोर यूनाइटेड VS रॉकस्टार्स
KPL-5 के तीसरे दिन सीज़न का पहला शतक देखने को मिला, जब तीसरे दिन के दूसरे और आख़िरी मैच में मैंगलोर यूनाइटेड के सलामी बल्लेबाज़ निशांत शेखावत ने रॉकस्टार्स के ख़िलाफ़ विस्फोटक शतक लगाते हुए टीम की जीत के हीरो रहे।
रॉकस्टार्स के कप्तान किच्चा सुदीप ने टॉस जीतकर पहले मैंगलोर को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। कप्तान सी एम गौतम (12) और निशांत शेखावत ने 6 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 60 तक पहुंचा दिया था।
गौतम को भटकल ने आउट किया, लेकिन निशांत ने एक छोर से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीज़न का पहला शतक लगा डाला। 61 गेंदो पर 106 रनों की शानदार पारी की बदौलत मैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 195 रन बना डाले थे।
196 रनों का पीछा करते हुए रॉकस्टार्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 2.2 ओवर में ही बी सारथ और राजीव पैवेलियन लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद मदन मोहन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर किया। लेकिन 24 गेंदो पर 32 रन बनाकर वह रोनित मोरे का शिकार हो गए, मोहन के आउट होते ही रॉकस्टार्स की पारी लड़खड़ा गई।
बड़े लक्ष्य का दबाव टीम पर साफ़ था, 195 रनों के जवाब में रॉकस्टार्स सिर्फ़ 142/7 रन ही बना पाई। निशांत शेखावत को शानदार शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया।