KPL 2016: बेलागावी और हुबली ने जीते अपने-अपने मुकाबले, मयंक अगरवाल ने लगाया अर्धशतक

हुबली में खेले जा रहे कर्नाटक प्रीमियर लीग के चौथे दिन आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बेलागावी पैंथर्स ने नम्मा शिवमोगा को 8 विकेट से और दूसरे मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने बेल्लारी टस्कर्स को वीजेडी मेथड से 7 विकेट से हरा दिया। अंक तालिका में अब बेलागावी और हुबली दोनों के 4-4 अंक हो गए हैं और वो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। बेहतर रन रेट के कारण 4 अंकों के साथ मायसुरु वॉरियर्स पहले स्थान पर है। आज के पहले मुकाबले में नम्मा शिवमोगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। 1 रन के ही स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गँवा दिया था और उसके बाद दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी के बावजूद टीम आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा योगदान नहीं दिया। सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान स्टुअर्ट बिन्नी ने लगाये और उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही 20 के स्कोर को पार कर सके। बेलागावी पैंथर्स की तरफ से प्रवीण दुबे ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा अभिषेक सकुजा ने 2, विनय कुमार, शरत और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बेलागावी को मयंक अगरवाल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। कुनैन अब्बास सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मयंक ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान आर विनय कुमार के साथ 81 रन जोड़े। विनय कुमार ने 40 रन बनाये। मयंक आखिर तक नाबाद रहे और उन्होंने 69 रनों की पारी खेलकर टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी। प्रवीण दुबे को उनके 4 विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बेल्लारी टस्कर्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 101 रनों की साझेदारी कर दी। रोहन कदम ने 50 और केबी पवन ने 54 रन बनाये। लेकिन इसके बाद बेल्लारी की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में वो इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद 164/6 का स्कोर ही बना सके। हुबली की तरफ से सीजे विलियम ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा श्रीनाथ अरविन्द और स्टैलिन हुवर ने 1-1- विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हुबली की पारी के बीच में बारिश आ गई और उन्हें जीत के लिए 16 ओवरों में 139 रन बनाने का लक्ष्य मिला। ओपनर मोहम्मद ताहा ने 52 रनों की पारी खेली और अंत में सीजे विलियम ने 14 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को सात गेंद रहते हुए लक्षही तक पहंचा दिया। विलियम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।