KPL 2016: स्टुअर्ट बिन्नी की धमाकेदार पारी से शिवमोगा की जीत, हुबली ने भी मैच जीता

unnamed

हुबली में खेले जा रहे कर्नाटक प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने मैंगलोर यूनाइटेड को पांच विकेट से हराया, वहीँ दूसरे मुकाबले में नम्मा शिवमोगा ने रॉकस्टार्स को 17 रनों से हरा दिया। अंक तालिका में अभी 10 अंकों के साथ मायसुरु वॉरियर्स सबसे ऊपर हैं। वहीँ 8 अंकों के साथ हुबली की टीम दूसरे और 6 अंकों के साथ शिवमोगा की टीम तीसरे स्थान पर है। रॉकस्टार्स की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। पहला मैच: हुबली टाइगर्स की आखिरी ओवर में जीत आज खेले गए पहले मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैंगलोर की टीम को सलामी बल्लेबाजों करुण नायर और विश्वनाथन ने 54 रनों की शुरुआत दी। नायर ने 24 और विश्वनाथन ने 45 रनों की पारी खेली। मोहनराम निदेश ने 41 रन बनाये और टीम को 170 के पार पहुंचाने में मदद की। शिशिर बवाने और भरत ने 35 रनों की अहम साझेदारी निभाई। शिशिर ने 20 और भरत ने 22 रन बनाये। मैंगलोर ने 20 ओवरों में 173/7 का स्कोर बनाया। हुबली की तरफ से स्टैलिन हुवर ने 3 विकेट लिए। सरफ़राज़ अशरफ ने दो और चेतन विलियम ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हुबली को पहला झटका 9 के स्कोर पर ही लग गया लेकिन उसके बाद मंजेश रेड्डी ने कुनाल कपूर के साथ 69 रन जोड़े। मंजेश ने 30 रन बनाये। कपूर ने इसके बाद दिक्षांशु नेगी के साथ 52 रन जोड़े। कुनाल कपूर ने 65 रन बनाये। दिक्षांशु ने तेज़ 53 रन बनाये और टीम को दो गेंद रहते जीत दिला दी। अंत में केएन भरत ने तेज़ 15 रन बनाये। मैंगलोर की तरफ से मित्रकांत यादव ने तीन और रोनित मोरे ने एक विकेट लिया। दिक्षांशु नेगी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरा मैच: नम्मा शिवमोगा की अंत में आसान जीत दिन के दूसरे मुकाबले में रॉकस्टार्स ने भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। देगा निश्चल ने पहले विकेट के लिए श्रीनिवास शरत के साथ 59 रन जोड़े। उसके बाद निश्चल ने श्रेयस गोपाल के साथ भी 58 रन जोड़े। शरत ने 28 और गोपाल ने 27 रनों का योगदान दिया। निश्चल ने 65 रनों की बढ़िया पारी खेली। अंत में कप्तान स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंदों में धुआंधार 50 रन बनाकर टीम को 193/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। शिवमोगा के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए और रॉकस्टार की तरफ से सिर्फ बालचन्द्र नवीन ने एक विकेट लिया। जवाब में रॉकस्टार्स की शुरुआत खराब रही और उनेक तीन विकेट 53 रन तक फिर चुके थे। बीआर शरत 40 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन यहाँ से मदन मोहन ने रितेश भटकल के साथ तेज़ 65 रन जोड़े और टीम के जीत की उम्मीद बंधाई। रितेश ने 40 रन बनाये। मोहन ने फिर चरण तेजा के साथ 47 रन जोड़े लेकिन उनकी 57 रनों की पारी भी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी। रॉकस्टार्स ने 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर खड़ा किया और 17 रनों से मैच हार गए। श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, अबरार काज़ी, पवन देशपांडे और के होयसला ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि मदन मोहन को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor