KPL 2016: बेल्लारी, बिजापुर और मैसूर ने जीते अपने मुक़ाबले, उथप्पा की धुआंधार पारी

AMIT VERMA- MATCH 1

कर्नाटक प्रीमियर लीग में शनिवार को तीन मुक़ाबले खेले गए, बारिश एक बार KPL में बाधा बनी। बारिश से प्रभावित 7-7 ओवर के पहले मैच में बेल्लारी टस्कर्स ने मैंगलोर यूनाइटेड को 7 विकेट से शिकस्त दी। दूसरा मुक़ाबला भी बारिश की वजह से 13-13 ओवर का ही हो पाया, जहां बिजापुर बुल्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नम्मा शिवामोग्गा को 65 रनों से करारी मात दी, इस मैच के हीरो रहे रॉबिन उथप्पा जिन्होंने 37 गेंदो पर आतिशी 67 रन बनाए। शनिवार का तीसरा और आख़िरी मैच मैसूर वॉरियर्स और बेलागावी पैंथर्स के बीच था, जहां मैसूर ने बेलागावी पर शानदार जीत दर्ज की। पहला मुक़ाबला: बेल्लारी टस्कर्स vs मैंगलोर यूनाइटेड बारिश की वजह से मैच काफ़ी देर से शुरू हुआ, लिहाज़ा मैच 7-7 ओवर का कर दिया गया था। जहां टॉस जीतकर बेल्लारी के कप्तान अमित वर्मा ने मैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। मैंगलोर ने 7 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर कप्तान करुण नायर ने 25 नाबाद रनों की बदौलत 48 रन बनाए। पी कृष्णा और आईजी अनिल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मैंगलोर के कप्तान अमित वर्मा के 18 गेंदो पर नाबाद 26 रनों की बदौलत बेल्लारी ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। अमित वर्मा को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। दूसरा मुक़ाबला: बिजापुर बुल्स vs नम्मा शिवामोग्गा SAMRATH MATCH-2 शनिवार को हुबली में बारिश ने ख़ूब आंख मिचौली का खेल खेला, जिसका असर दूसरे मैच पर भी पड़ा और मुक़ाबला 13-13 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद बिजापुर की शुरुआत भी ख़राब रही, जब भरत छिपली बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने आतिशी पारी खेली और नम्मा के गेंदबाज़ों पर क़हर बनकर टूटे। उथप्पा का शानदार साथ निभाया रवि सामर्थ ने, दोनों ने अपने अपने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन पहुंचा दिया था। उथप्पा ने 37 गेंदो पर 67 और सामर्थ ने 25 गेंदो पर 51 रन की पारी खेली। 160 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नम्मा की ओर से केवल के सिधार्थ ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे, स्टुअर्ट बिन्नी 5 रन बनाकर आउट हो गए। नम्मा शिवागोम्मा सिर्फ़ 94/5 रन ही बना पाई और इस तरह से बिजापुर ने मैच 65 रनों से जीत लिया। बिजापुर की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने 3 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे 37 गेंदो पर आतिशी 67 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा। तीसरा मुक़ाबला: मैसूर वॉरियर्स vs बेलागावी पैंथर्स Match 3 शनिवार के अंतिम मुक़ाबले में कप्तान मनीष पांडेय (44) और आर जॉनथन (43) की बदौलत मैसूर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 142 रन बनाए। बेलागावी की ओर से टी प्रदीप ने 18 रनों पर 4 शिकार किया। 143 रनों का साधारण से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेलागावी की पूरी टीम महज़ 108 रनों पर ही ढेर हो गई। मैसूर की तरफ़ से जे सूचित (4/26) और सूरज यादव (3/19) की गेंदबाज़ी के सामने बेलागावी के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। यादव को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया।