KPL 2016: दूसरे दिन मायसुरु वॉरियर्स ने रॉकस्टार्स और नम्मा शिवमोगा ने बेल्लारी टस्कर्स को हराया

111_Man of the Match Arjun Hoysala

हुबली में अक कर्नाटक प्रीमियर लीग के दो मैच खेले गए। पहले मैच में मायसुरु वॉरियर्स ने रॉकस्टार्स को 113 रनों से और नम्मा शिवमोगा ने बेल्लारी टस्कर्स को 4 विकेट से हराया। वॉरियर्स के अर्जुन होयसला को 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। नम्मा शिवमोगा के श्रेयस गोपाल ने एक विकेट लेने के अलावा तेज़ 42 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले मैच में रॉकस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। अर्जुन होयसला ने राजू भटकल के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। उनके बाद अर्जुन ने कृष्णप्पा गौतम के साथ 61 रनों की साझेदारी की। अनिरुद्ध जोशी ने अंत में सिर्फ 9 गेंदों में 27 रन बनाये और वॉरियर्स ने 219/4 का स्कोर खड़ा किया। रॉकस्टार्स की तरफ से एनसी अयप्पा ने 2 और बालचन्द्र नवीन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में रॉकस्टार्स को राजीव ने तेज़ 51 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी लेकिन उसके बाद पारी भटक गई। जगदीश सुचित ने तीन विकेट लेकर रॉकस्टार्स को सिर्फ 106 रनों पर समेट दिया। राजू भटकल और कुशल वाधवानी ने 2-2 विकेट लिया। विजय कुमार, आदित्य सागर और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे मुकाबले में नम्मा शिवमोगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टस्कर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन केबी पवन ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभाला। अमित वर्मा ने 27, सुनील राजू ने 28, अखिल ने 21 और मंजुनाथ ने 28 रन बनाये और टस्कर्स ने 20 ओवरों में 169/6 का स्कोर खड़ा किया। शिवमोगा की तरफ से अप्प्न्ना ने 2, स्टुअर्ट बिन्नी एवं श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में शिवमोगा की पारी के दौरान बारिश आ गई और उन्हें वीजेडी मेथड से जीत के लिए 16 ओवरों में 159 रन बनाने का लक्ष्य मिला। 61 रनों तक टीम के चार विकेट गिर चुके थे और यहाँ से लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल था। लेकिन श्रेयस गोपाल ने अबरार काजी के साथ तेज़ 60 रन जोड़े। अबरार ने 37 रनों की बढ़िया और तेज़ पारी खेली। टस्कर्स के लिए अनिल ने तीन विकेट लिए लेकिन वो किसी काम नहीं आये और कृष्णमूर्ति सिद्धार्त ने 9 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।