KPL 2016: हुबली और शिवामोग्गा ने जीते अपने मैच, विनय कुमार की धुआंधार पारी गई बेकार

NEGI

कर्नाटक प्रीमियर लीग में गुरुवार को दो मुक़ाबले खेले गए, जहां पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके विनय कुमार की 70 रनों की आतिशी पारी के बावजूद बेलागावी पैंथर्स को हुबली टाइगर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं दूसरे और आख़िरी मैच में के पी अपन्ना की सधी हुआ गेंदबाज़ी की बदौलत नम्मा शिवामोग्गा ने मैंगलोर यूनाइटेड को 7 विकेट से हरा दिया। पहला मैच: बेलागावी पैंथर्स VS हुबली टाइगर्स हुबली टाइगर्स के कप्तान कुणाल कपूर ने टॉस जीतकर बेलागावी पैंथर्स को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। पैंथर्स को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही लग गया जब शोएब मैनेजर 6 रन बनाकर नियास निसार का शिकार हो गए। नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान विनय कुमार ने धुआंधार पारी खेली और महज़ 52 गेंदो पर 70 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। विनय कुमार का शानदार साथ निभाया कउनैन अब्बास (40) ने, इन दोनों की पारियों की बदौलत बेलागावी ने स्कोर बोर्ड पर 177/5 रन खड़े कर दिए थे। हुबली की ओर से सबसे ज़्यादा दो विकेट श्रीनाथ अरविंद (2/32) को मिले, 178 रनों का लक्ष्य आसान तो नहीं था। लेकिन मोहम्मद ताहा ने शुरू से ही आक्रमण जारी रखा, 18 गेंदो पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताहा ने 43 रन की आतिशी पारी खेली। ताहा ने अच्छा आग़ाज़ दिलाकर पैवेलियन लौट गए, लेकिन उनकी मेहनत को दिकशांसु नेगी ने ज़ाया नहीं किया। नेगी ने 43 गेंदो पर 57 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए हुबली को एक गेंद पहले ही जीत दिला दी। इस धमाकेदार पारी के लिए नेगी को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। दूसरा मैच: मैंगलोर यूनाइटेड vs नम्मा शिवामोग्गा MANGALORE हुबली के KSCA स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में शिवामोग्गा के कप्तान स्टुअर्ट बिन्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। मैंगलोर को कप्तान करुण नायर (29) और सीएम गौतम (49) ने शानदार आग़ाज़ दिलाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को केपी अपन्ना ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पैवेलियन का रास्ता दिखाया। नतीजा ये हुआ कि इसके बाद मैंगलोर का कोई और बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया और टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन ही बना पाई। अपन्ना ने अपने 4 ओवर में सिर्फ़ 17 रन देकर दो बेहतरीन शिकार किए, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। 144 रनों का पीछा करते हुए शिवामोग्गा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और तीन विकेट 69 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (31*) और पी यू देशपांडे (47*) ने सूझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए शिवामोग्गा को 7 विकेट से जीत दिला दी। के पी अपन्ना को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया।