15 अगस्त से शुरु होने वाले कर्नाटक प्रीमियर लीग के सातवें सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में काफी कुछ देखने को मिला। कुछ खिलाड़ियों को जहां महंगी कीमत में खरीदा गया, तो कुछ खिलाड़ियों को मुश्किल से ही खरीददार मिले। छठे सीजन की तरह इस सीजन में भी 7 टीमें हिस्सा लेंगी। अभिमन्यु मिथुन (8.3 लाख) नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने, तो वहीं रॉबिन उथप्पा को भी 7.9 लाख रूपये में खरीदा गया। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और कृष्णप्पा गौतम को सिर्फ 25,000 में ही खरीदा गया।
आइए जानते हैं पूरी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट:
बेलागवी पैंथर्स: मनीष पांडे, स्टुअर्ट बिनी, स्टालिन हूवेर, डी अविनाश, मोहनराम निधेश, दिक्षशांक्शू नेगी, शुभांग हेगड़े, रक्षित, निकिन जोस, सौरभ यादव, प्रशांत, सादिक किरमानी, दर्शन माचिहा, बीएम श्रेयस, अक्षय बलाल, अमन खान। बेल्लारी टसकर्स: सीएम गौतम, अभिनव मनोहर, देवदत्त पद्दीकल, रोहन कदम, टी प्रदीप, अबरार काज़ी. स्वपनिल येलावे, अक्षय, रितेश भटकल, चिरनजीवी, डी निश्चल, सतीश भारद्वाज, सीए कार्तिक, रजत हेगडे, मंजेश रेड्डी, रोहित सभरवाल। बिजापुर बुल्स: भरत चिपली, रोनित मोरे, नवीन मोरे, केसी करिअप्पा, मीर अब्बास, केपी अप्पन्ना, सुनील राजू, नागा भारत, जहूर फारूकी, सूरज कमथ, ऋषभ सिंह, भावेश गुलेछा, अनुराज बाजपाई , केएल श्रीजिथ, अमर घाले, माजिद मक्कंदर, रूथराज। हुब्ली टाइगर्स: विनय कुमार, अभिषेक रेड्डी, अभिषेक सकूजा, प्रवीन दूबे, मेलू क्रांति कुमार, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद ताहा, विद्याधार पाटिल, नितिन भिल्ले, अनिल आईजी, राहुल नाइक, सुनील जैन, विदवाथ केवेरप्पा, राम सरीख यादव, सूरज सेशादरी, किरन, सुजीत एन गोड़ा, शिवराज। बैंगलोर ब्लास्टर्स: पवन देशपांडे, मित्राकांत यादव, अभिषेक भट, कौशिक, रॉबिन उथप्पा, केबी पवन आनंद, अर्शदीप सिंह, केसी अविनाश, पल्लव कुमार दास, शरन गौड़ा, मनोज भानडेज, विनीत यादव, गौरव धिमान, विश्वनाथ अज़ीम। मैसूर वॉरियर्स: जगदीश सुचिथ, विशक विजयकुमार, एसपी मंजूनाथ, एनपी भरेथ, अमित वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, प्रसिद्द कृष्णा, शोएब मैनेजर, अर्जुन होयसाला, प्रतीक जैन, केवी सिद्धार्थ, राजू भटकल, विनय सागर, लवनीथ सिसोडिया, कुशाल वधवानी, मनोज। शिवामोग्गा लॉयंस: अनिरुद्धा जोशी, मोहम्मद अशरफ, निहाल उल्लाल, लियान खान, अभिमन्यु मिथुन, बीआर शरथ, जोनाथन रोंगसेन, किशोर कमथ, भरत डूरी, पृथ्वीराज शेखावत, संकल्प शैलेंद्र, निशांत शेकावत, सैयद मोइनउद्दिन, अदित्या सोमन्ना, के रोहित, शरत श्रीनिवास, के होयसाला, अबिलाश शेट्टी।