कर्नाटक प्रीमियर लीग के सातवें सीजन के फाइनल में बीजापुर बुल्स ने बैंगलुरू ब्लास्टर्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। बैंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 101 रन बनाकर सिमट गई, जिसके जवाब में बीजापुर बुल्स ने इस लक्ष्य को 13.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नवीन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बीजापुर बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही भी साबित किया। बैंगलुरू ब्लास्टर्स ने महज 20 रनों तक चेतन विलियम (1) और कप्तान रॉबिन उथप्पा (9) के विकेट गंवा दिए थे। शुरूआती विकेट गंवाने के बाद बैंगलुरू ब्लास्टर्स की पारी संभल ही नहीं पाई और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। बैंगुलरू ब्लास्टर्स के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज केबी पवन ने बनाए, वो 22 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह (14) और मनोज भानडेज (18) को शुरूआत मिली, लेकिन वो लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिसके कारण पूरी टीम 101 रनों पर ढेर हो गई। बीजापुर बुल्स के लिए केपी अपन्ना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, तो भावेश गुलेचा और नवीन ने दो-दो विकेट चटकाए। 102 रनों का पीछा करने उतरी बीजापुर बुल्स की शुरूआत अच्छी रही कप्तान भरत चिपली (19) और नवीन ने टीम को 47 रनों की शुरूआत दिलाई। इसके बाद बीजापुर की टीम दबाव में आई ही नहीं। बैंगलुरू के गेंदबाजों ने जरूर तीन विकेट चटकाते हुए मैच में वापसी की कोशिश की , लेकिन अंत में के भरत ने 7 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। भरत के अलावा मीर अब्बास भी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे और बीजापुर बुल्स ने खिताब अपने नाम किया। बीजापुर बुल्स के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज नवीन ने बनाए, वो 43 रन बनाकर आउट हुए। बैंगलुरू ब्लास्टर्स के लिए श्रेयस गोपाल, मनोज भानडेज और मित्राकांत यादव ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर: बैंगलुरू ब्लास्टर्स: 101 बीजापुर बुल्स: 106-3