KPL 2016: पहले दिन बड़े नाम रहे फ़्लॉप, हुबली, मैसूर और बेलागवी की हुई जीत

SHIVAMANAGGO

कावेरी जल विवाद की वजह कर्नाटक प्रीमियर लीग पांचवां सीज़न एक दिन देर से शुरू हुआ और पहला फ़ेज़ मैसूर की जगह हुबली में खेला जा रहा है। पांचवे सीज़न के पहले दिन तीन मुक़ाबले खेले गए। जहां बड़े नाम उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाए। पहला मैच: नम्मा शिवामोग्गा ने हुबली टाइगर्स को 2 विकेट से हराया KPL 2016 का पहला मैच नम्मा शिवामोग्गा और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया। स्टुअर्ट बिन्नी की कप्तानी में नम्मा शिवामोग्गा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 129 रन बनाए। शिवामोग्गा की ओर से सादिक़ किरमानी ने सबसे ज़्यादा 69 रन बनाए, जबकि बिन्नी 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। हुगली की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 शिकार किए। 130 रनों का पीछा करते हुए हुबली टाइगर्स ने कप्तान कुणाल कपूर (35) की सूझबूझ की बल्लेबाज़ी की बदौलत 19वें ओवर में दो विकेट से मुक़ाबला जीत लिया। श्रीनाथ अरविंद को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया। दूसरा मैच: मैसूर वॉरियर्स ने मैंगलोर युनाइटेड को 7 विकेट से हराया MANGALORE हुबली के KSCA स्टेडियम पर दूसरा मुक़ाबला मैंगलोर युनाइटेड और मैसूर वॉरियर्स के बीच हुआ, जहां मैसूर को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैंगलोर ने कप्तान सी एम गौतम (64) और एम निदेश (54) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट के नुक़सान पर 148 रन बनाए। मैसूर की ओर से अदित्य सागर और विजय कुमार ने दो-दो विकेट झटके। जबकि आर भटकल और जे सूचित को एक-एक क़ामयाबी हाथ लगी। 149 रनों का पीछा करते हुए मैसूर को आर भटकल (48) ने शानदार आग़ाज़ दिलाया। 9 ओवर में ही मैसूर ने बिना विकेट गंवाए 73 रन बना लिए थे। 17.1 ओवर में मैसूर को 3 विकेट खोकर जीत हासिल हो गई। गेंद से एक विकेट और बल्ले से 48 रन बनाने वाले राजू भटकल 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़े गए। तीसरा मैच: बेलागावी पैंथर्स ने बिजापुर बुल्स को 5 विकेटों से दी शिकस्त BIJAPUR KPL 2016 के पहले दिन के आख़िरी मुक़ाबले में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके दो सितारे आमने सामने थे। एक तरफ़ रॉबिन उथप्पा के कंधों पर बिजापुर बुल्स की ज़िम्मेदारी थी, तो दूसरी तरफ़ बेलागावी पैंथर्स के कप्तान थे आर विनय कुमार। रॉबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। बिजापुर की ओर से रवि सार्मथ (64) की आतिशी बल्लेबाज़ी से टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बना लिए थे। उथप्पा सिर्फ़ 4 बनाकर पैवेलियन लौट गए। शारथ और सकुजा को दो-दो विकेट हासिल हुए। 138 रनों का पीछा करने आई बेलागावी पैंथर्स को सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने शानदार आग़ाज़ दिलाया। हालांकि एक तरफ़ से विकेट के गिरने का सिलसिला जारी था, लेकिन मयंक अग्रवाल ने हिम्मत नहीं हारी और अंत तक 77 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। मंयक अग्रवाल को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया।