KPL2016: बारिश ने मैंगलोर की बचाई लाज, मैसूर की 9 रनों से जीत

कर्नाटक प्रीमियर लीग के पांचवें सीज़न में बुधवार को दो मुक़ाबलों में से एक में ही नतीजा आया। जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, मैंगलोर यूनाइटेड और बिजापुर बुल्स के बीच हुआ मुक़ाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। जबकि दूसरे और आख़िरी मैच में मैसूर वॉरियर्स ने बेलारी टसकर्स को 9 रनों से शिकस्त दी। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में बिजापुर बुल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। हुबली की पिच पर बिजापुर के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैंगलोर की बल्लेबाज़ी लाइन अप को ध्वस्त कर दिया। 9 ओवर के अंदर ही मैंगलोर के 7 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे और स्कोर बोर्ड पर महज़ 45 रन ही बने थे। मैंगलोर की तरफ़ से सिर्फ़ सी एम गौतम ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे, वहीं बिजापुर की तरफ़ से अभिमन्यू मिथुन (2/10), ज़हूर फ़ारूक़ी (2/25) और नवीन (2/9) को दो-दो सफलता हाथ लगी। इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका, लिहाज़ा मैच रद्द करना पड़ा जिसका फ़ायदा मैंगलोर को मिला। बिजापुर के गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन पर बारिश ने पानी फेर दिया। नतीजा न आने की वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक हासिल हुए। बारिश का असर हुबली के इसी मैदान पर होने वाले दूसरे मैच पर भी पड़ा, जिसकी वजह से मुक़ाबला 17-17 ओवर का करना पड़ा। जहां टॉस जीतकर बेलारी टसकर्स के कप्तान बी अखिल ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। मैसूर के लिए अर्जुन होयसला (46) और राजू भटकल ने 4.3 ओवर में टीम का स्कोर 41 रनों तक पहुंचाते हुए शानदार आग़ाज़ दिलाया। लेकिन मैसूर के लिए इस मैच के असली हीरो रहे मनीष पांडे, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से आए हैं और उनका KPL के इस सीज़न का ये पहला मैच था। पांडे ने 36 गेंदो पर 52 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए, टीम का स्कोर 157/5 तक पहुंचा दिया था। 158 रनों का पीछा करते हुए बेलारी की शुरुआत भी अच्छी रही जब सलामी बल्लेबाज़ रोहन कदम ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे। लेकिन 40 गेंदो पर 61 रन बनाकर कदम के आउट होते ही बेलारी जीत की मंज़िल से दूर रह गए और 148/6 रन ही बना सके। इस तरह से मैसूर ने मुक़ाबला 9 रनों से अपने नाम कर लिया, इस मैच के हीरो रहे मनीष पांडे जिन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया।