इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज क्रेग ब्रैथवेट की गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे हैं। एजबस्टन में मैच अफीशियल्स ने इस पर चिंता जाहिर की। फील्ड अंपायर मोरिस इरास्मस और एस रवि, थर्ड अंपायर क्रिस गैफ्नी और मैच रेफरी डेविड बून ने ब्रेथवेट के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट से बात की ।
क्रैग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज की टीम के पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए 6 ओवर गेंदबाजी की। अंपायरों द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़ा करने के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें इसके लिए 14 दिनों के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का एक टेस्ट पास करना होगा।
ब्रेथवेट वेस्टइंडीज की तरफ से अब तक टेस्ट मैचो में 12 विकेट झटक चुके हैं। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ है। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।
आपको बता दें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डे-नाइट खेला गया था। जिसमें मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही एक पारी और 209 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 514 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 168 और दूसरी पारी में 137 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से एलिस्टेयर कुक ने 243 रनों की मैराथन पारी खेली। उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 5-5 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की टीम ने एक ही दिन में अपने 19 विकेट गंवा दिए। अगर बीच में बारिश नहीं हुई होती तो मैच और पहले भी खत्म हो सकता था। मैच में गेंद और बल्ले दोनों से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऐसे में क्रैग ब्रेथवेट के एक्शन पर सवाल उसके लिए एक और झटका है।