वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने अपनी टीम के बल्लेबाज़ क्रैग ब्रेथवेट की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान पाकिस्तान के विरुद्ध 142 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले क्रैग ब्रेथवेट की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा "उन्होंने अपने महान चरित्र को दर्शाया है, इतना ही नहीं उन्होंने काफी धैर्य और विश्वास भी दिखाया है। उन्होंने मुझे एक नयी उर्जा दी है और इसको अंत तक ऐसे ही बनाए रखने का भी हौंसला दिया है" वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रैग ब्रेथवेट ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के 337 रनों के सम्मानजनक स्कोर में बहुत शानदार योगदान दिया था। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद जैसन होल्डर ने बताया "मैंने ब्रेथवेट के साथ काफी क्रिकेट खेला है, हम दोनों ने साथ में अंडर 13, 15, 17 और 19 क्रिकेट खेला है। इसके बाद अब हम वेस्टइंडीज की बड़ी क्रिकेट टीम में एक साथ खेल रहे हैं। उन्होंने जूनियर क्रिकेट के दौरान भी काफी रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज की तरफ से पहले ही 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इसी के साथ उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में काफी तजुर्बा हासिल कर लिया है" वर्तमान में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम मात्र 281 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 337 रनों पर ही सिमट गयी थी। जिसके आधार पर वेस्टइंडीज टीम को 56 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। फ़िलहाल पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शुरुआती झटके खाने के बाद अपनी पारी को संभाल लिया है। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं। जिसके साथ पाकिस्तान तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है।