भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का इंताजर हर किसी को है, लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईपीएल को रद्द किया जा सकता है। ऐसे में धोनी का भविष्य अधर में लटका हुआ दिखाई पड़ता है। यही नहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर आईपीएल नहीं होगा तो धोनी का मौका बहुत ही कम हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि माही की गैरमौजूदगी में केएल राहु को मौका दिया जाएगा
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मैं क्या करता। अगर आईपीएल नहीं होता है, तो उनका (धोनी का) मौका बहुत ही कम हो जाएगा।' वहीं इस खिलाड़ी ने यह भी बताया कि धोनी की गैरमौजूदगी में टीम में किसे मौका मिलना चाहिए। श्रीकांत ने कहा,'मेरी राय में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो, लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।' उन्होंने आगे कहा,'मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा। लेकिन यह तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिए टी20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।’
ये भी पढ़े- मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले- अगले दो साल के लिए फिर से तैयार करना चाहिए एफटीपी
गौरतलब, है कि विश्व कप के 12वें संस्करण के बाद से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं। पहले माना जा रहा था कि माही खुद टीम इंडिया से दूर हैं, लेकिन बाद में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने इस बात के साफ संकेत दिए कि धोनी को टीम से बाहर किया गया है और उन्हें टीम में वापस आने के लिए खुद को साबित करना पड़ेगा। ऐसे में धोनी के फैंस को आईपीएल 2020 का इंतजार था। माना जा रहा था कि माही अगर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह आसान कर सकते हैं लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।